इस ख़बर को शेयर करें:
साल 1961 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था वॉन्टेड। वो फिल्म जॉनी वॉकर के छोटे भाई टॉनी वॉकर ने प्रोड्यूसर की थी। और उस फिल्म से एक नए हीरो का डेब्यू हुआ था। उस हीरो का नाम था विजय कुमार। फिल्म में विजय कुमार की हीरोइन थी सईदा खान। वही सईदा खान जो काजोल के पहले हीरो कमल सदाना की मां थी और जिनकी हत्या उनके पति ब्रिज सदाना ने ही कर दी थी। खैर, हम विजय कुमार की बात करेंगे। किसलिए? इसलिए क्योंकि आज इनकी पुण्यतिथि है। साल 2020 में आज ही के दिन यानि 04 अप्रैल को विजय कुमार की मृत्यु हुई थी।
जो तस्वीर आप इस पोस्ट के साथ देख रहे हैं वो विजय कुमार ही हैं। साल 1963 में आई कौन अपना कौन पराया फिल्म में इनकी हीरोइन थी वहीदा रहमान। और उस फिल्म में निरूपा रॉय व जॉनी वॉकर भी अहम भूमिकाओं में थे। जॉनी वॉकर के साथ इनका बड़ा खास रिश्ता था। उसके बारे में आगे बात करते हैं। विजय कुमार की डेब्यू फिल्म वॉन्टेड तो हिट थी। लेकिन इनकी बाकि फिल्में सफल नहीं हो सकी।
वहीदा रहमान के साथ वाली कौन अपना कौन पराया भी असफल रही थी। 1966 में ये एक और फिल्म में दिखे थे जिसका नाम था दिल्लगी। हालांकि इसमें ये सपोर्टिंग रोल में थे और एक्ट्रेस नाज़िमा इनके अपोज़िट इस फिल्म में थी। इस फिल्म में भी जॉनी वॉकर थे। चूंकि इनका करियर चल नहीं रहा था तो ये जल्द ही फिल्मों से दूर हो गए।
साल 1985 में विजय कुमार आखिरी दफा दिखे थे फिल्म ‘पहुंचे हुए लोग’ में। ये फिल्म जॉनी वॉकर ने ही प्रोड्यूस की थी। और डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था। हालांकि इसमें जॉनी वॉकर ने एक्टिंग नहीं की थी। तो अब बात करते हैं कि विजय कुमार और जॉनी वॉकर का आपस में क्या कनेक्शन था, इस बारे में।
तो दोस्तों, आपको जानकर हैरत होगी कि विजय कुमार जॉनी वॉकर के सगे छोटे भाई थे। सबसे छोटे। जी हां, विजय कुमार का असली नाम वहीदुद्दीन काज़ी था। पहली फिल्म जिससे विजय कुमार ने डेब्यू किया था वो भी इनके बड़े भाई यानि जॉनी वॉकर के एक और छोटे भाई टॉनी वॉकर उर्फ कमालुद्दीन काज़ी ने ही प्रोड्यूस की थी। टॉनी वॉकर खुद भी कुछ फिल्मों में एक्टिंग कर चुके थे। तो साथियों चूंकि आज विजय कुमार उर्फ वहीदुद्दीन काज़ी साहब की पुण्यतिथि है।