श्रीनगर में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को एशिया के सबसे बड़े पार्क के रूप में लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book of Records) में दर्ज किया गया है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि गार्डन को 68 अलग-अलग किस्मों के 1.5 मिलियन ट्यूलिप से सजाया गया है. मंत्री ने कहा, एक लाख टूरिस्ट इस गार्डन में घूमने आ चुके हैं.
ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में डल झील और ज़बरवान पहाड़ियों के बीच स्थित है और 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस गार्डन को आप सुबह 8 बजे से शाम के 7 बजे तक घूम सकते हैं.
यहा के फूलों की किस्में देखने लायक होती है, जिनमें लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, और सफेद रंग के ट्यूलिप शामिल होते हैं.
पहले इस गार्डन को सिराज बाग के नाम से जाना जाता था इस गार्डन में ट्यूलिप के अलावा बाकि फूल जैसे जलकुंभी, डैफोडिल्स, मस्करी और साइक्लेमेन भी हैं.