इस ख़बर को शेयर करें:
साउथ मेगास्टार रजनीकांत इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले एक्टरों में से हैं। वे एक फिल्म का ही 100 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं। बीते साल रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से रजनीकांत को 210 करोड़ रुपया मिला था। 110 करोड़ रुपया रजनीकांत को फीस के तौर पर मिला था और 100 करोड़ रुपया फिल्म के प्रोफिट से मिला था।
इन दिनों रजनीकांत ‘लाल सलाम’ फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया हैं। बेटी की इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल हैं। हालांकि रजनीकांत का कैमियो 40 मिनट का हैं।
जानकर हैरानी होगी की इस कैमियो रोल के लिए भी रजनीकांत ने करोड़ों की फीस लिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सलाम’ के कैमियो रोल के लिए रजनीकांत ने 40 करोड़ रुपया फीस के तौर पर लिया हैं। हालांकि फीस को लेकर अभीतक कुछ भी ऑफिशियल बयान नहीं आया हैं।