छोड़कर सामग्री पर जाएँ

शेयर ट्रेडिंग शुरू करने की प्रक्रिया

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

शेयर ट्रेडिंग की कौनसी ऐसी ट्रिक है जो अधिकतर लोगों को नहीं पता है परन्तु आपके विचार से बेहद उपयोगी है? मार्केट में सीधा कुछ नही होता, सब उल्टा है। इसलिए, इस सवाल को भी में थोड़ा बदल देता हूं। शेयर मार्केट में ऐसी कौन है जो अधिकतर लोगों को समझ में आती हैं, जो उपयोगी भी हैं, फिर भी लोग व्यवहार में नही लाते ?

तो कुछ बातें है :

पहली और सबसे जरूरी, घाटे की निर्धारित सीमा। आप जब भी ट्रेड लें, कमाई का पता हो या न हो, पर ये अवश्य पता होना चाहिए, की आप कितने घाटे पर सौदा काट लेंगे। ये अकेली बात आपको बड़े घाटे से बचाएगी, क्योंकि होता अक्सर ये है, की बहुत छोटे छोटे प्रॉफिट होते हैं और फिर एक बड़ा लॉस होता है। यह इतनी सरल बात है, लेकिन ऐसे कितने लोग मिल जाएंगे, जो इस छोटी सी लगने वाली बात को व्यवहार में नही ला पाते। इसके पीछे पूरा मनोविज्ञान है।

दूसरी बात, जिसका ये सवाल खुद गवाह है। लोगों को लगता है की जरूर कोई ऐसी ट्रिक है जो सिर्फ कुछ लोगों को पता है और बहुत ही उपयोगी है। हकीकत में, ऐसी कोई ट्रिक नही है। असली ट्रिक है, किसी भी एक स्ट्रेटजी को लेकर उसमें प्रवीणता हासिल करना। साथ ही पहली बात को ध्यान रखना, और अपनी हैसियत के हिसाब से ट्रेड करना।

शेयर ट्रेडिंग शुरू करने की प्रक्रिया – :

  • किसी अछि कंपनी मे अपना demat और trading अकाउंट खुलवाए हो सके तो डिस्काउंट ब्रोकर के साथ खुलवाए जिससे के ब्रोकरेज पर कम खर्चा हो लेकिन ब्रोकर टॉप 10 मे से चुने जिसके server का uptime जादा से जादा हो और support system भी ठीक हो, डिस्काउंट ब्रोकर का support system जादा अछा नहीं होता लेकिन ठीक ठाक भी हो तो भी चल जाएगा|
  • वैसे तो ये काम आपको पहले करना चाहिए यह काम है ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी को सीखना, आप निफ्टी 100 स्टॉक्स मे अपनी ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर सकते है, आप बहुत ही छोटी मात्रा मे स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर सकते है|
  • ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी में समय समय पर बदलाव करते रहे, हर एक स्टॉक पर एक जैसी स्ट्रैटिजी इस्तेमाल ना करे क्युकी सब स्टॉक अलग अलग तरह से चलते और behave करते है |
  • स्टॉक टिप्स और recommendations पर ना जाए आत्म निर्भर बने जिसे के आप लंबे समय तक मार्केट मे बने रहे |
  • सारा पैसा एक ही स्टॉक पर मत लगाए, over confident ना हो.

और भी काफी सारी बातें जो आप experience के बाद सीख जाएंगे तब शयद आप quora पर किसी और के स्टॉक मार्केट के सवाल के सवाल जवाब दे रहे होंगे | बस, इतना काफी है। कहना आसान है, लेकिन जो अनुभवी है, वो बताएंगे, इसको अमल में लाने में बरसों लग जाते हैं।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़