छोड़कर सामग्री पर जाएँ

शेयर ट्रेडिंग में कैंडल किसे कहते हैं?

इस ख़बर को शेयर करें:

Candlestick Chart या पैटर्न स्टॉक मार्किट में किसी भी स्टॉक या इंडेक्स की प्राइस मूवमेंट को समझने में काम लिया जाता हैं| शोर्ट टर्म स्टॉक ट्रेडिंग में टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं और कैंडलस्टिक चार्ट टेक्निकल एनालिसिस का एक महत्वपूर्ण भाग हैं जिसमें निश्चित समयावधि में मुख्य रूप से चार तरह के Price Movement को दर्शाया जाता हैं:

  • Open Price
  • High Price
  • Low Price
  • Close Price

उदाहरण के लिए अगर आप टाटा मोटर्स का पिछले एक महीने का कैंडल चार्ट प्रति 15 मिनट के अनुसार देख रहें हैं तो हर पंद्रह मिनट की एक लाइन या कैंडल बनेगी| Candle का मुख्य हिस्सा हर 15 मिनट की Open Price और Close Price को दर्शायेगा और मुख्य हिस्से के ऊपर और नीचे बनी पतली लाइनें High और Low Price दर्शाती हैं|

अगर Candle लाल रंग में हैं तो ओपन प्राइस ऊपर की तरफ और Close Price निचे की तरफ होगी और अगर कैंडल हरे निशान में हैं तो open price नीचे की तरफ और close प्राइस ऊपर की तरफ होगी

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़