इस ख़बर को शेयर करें:
दुनिया में किसी भी चीज में सफलता पाने के लिए बस एक चीज की जरूरत होती है और वह आप सभी को अच्छे से पता है। डेडीकेशन dedication जिसको बोलते हैं समर्पण। चाहे वो स्टॉक मार्केट हो या दुनिया का कोई भी छेत्र।
स्टॉक मार्केट की बात थोड़ी सी अलग हो जाती है क्योंकि यहां पर पूरा गेम पैसे से संबंधित होता है अगर आपके पास पैसा खत्म हो जाए तो समर्पण भी खत्म होने लगता है। इसलिए शेयर मार्केट में सफल होने के लिए यहां पर डेडीकेशन लोगों के अंदर अपने आप आने लगता है।
लेकिन इस डेडीकेशन को बनाए रखने के लिए पैसे की जरूरत होती है, स्टॉक मार्केट अगर आप ट्रेडिंग करते हैं ट्रेडिंग में पैसा डूबने की संभावना ज्यादा होती है। वहीं अगर invest करते हैं तो थोड़ी सी कम होती है पैसा डूबने की संभावना। यहां पर आपको पैसा कमाने से ज्यादा पैसा बचाने के बारे में सोचना होगा।
मतलब जिस तरह से दूसरे और क्षेत्रों के बारे में बोला जाता है कि आप सिर्फ मेहनत करते जाइए पैसे की चिंता मत करें क्योंकि पैसा सेकेंडरी होता है वह अपने आप आता है। बिल्कुल सही बात होती है लेकिन दूसरे क्षेत्रों में किसी भी काम को शुरू करने के लिए पैसे की हर जगह जरूरत नहीं पड़ती है, जैसे जॉब ।
स्टॉक मार्केट यह इस प्रकार का काम है कि यहां पर इस काम को करने के लिए पहले पैसे की जरूरत पड़ती है जबकि दूसरे क्षेत्रों में काम करने के लिए पहले आपके बुद्धि या आपके कौशल की जरूरत पड़ती है। स्टॉक मार्केट में आपकी बुद्धि, कौशल के साथ पैसे की जरूरत पड़ती है. क्योंकि ये ऐसा काम है जो बिना पैसे नहीं होता है।
इसलिए मेरा मानना है जितने लंबे समय तक पैसा आप यहां पर बचाकर रख पाएंगे उतना ही ज्यादा आप सीखते जाएंगे। फिर बात पैसा कमाने की तो पैसा बचाना अगर आप सीख गए तब पैसा कमाना भी सीख जाएंगे। स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने से पहले पैसा बचाना जरूरी है। बाकी सारी ज्ञान की बातें जो सबको पता है।
डेडीकेशन, हार्ड वर्क, और वह हर एक चीज जो एक मोटिवेशनल स्पीकर आपको बताता हुआ मिल जाएगा यूट्यूब पर ऐसे वीडियो भरे पड़े, कई साल तक आप ऐसे वीडियो देखते रहिए और मोटिवेट होते रहिए कुछ होने वाला नहीं है, होगा तो सिर्फ आपके अपने skill के द्वारा ।
स्टॉक मार्केट में आपको stock के साथ smart भी बनना पड़ता है अगर आप ट्रेडिंग करते हैं। कब खरीदना है कब बेचना है, कब कौन सी पोजीशन कहां पर एडजस्ट करना है यह सब आप लगातार करते करते हैं सीख जाएंगे। आप लगातार जब तक काम करेंगे जब तक आपके पास पैसा बना रहेगा. इसलिए पहले आप पैसे बचाइए फिर ट्रेडिंग करिए फिर कमाइए।
Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।