छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर भी मिलता है लोन

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन की सुविधा भी दी जाती है. पैसे की जरूरत पड़ने पर स्कीम को तोड़ने से अच्छा यह होता है कि लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करें. अगर आप कोई ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं, जिसमें स्मॉल सेविंग्स के जरिए इन्वेस्टमेंट करके बड़ा अमाउंट तैयार कर सकें, तो पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट 5 साल की स्‍कीम है. मौजूदा समय में इस पर 6.7% का ब्‍याज मिल रहा है. वहीं आप लोन लेकर कोई काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम पर लोन की सुविधा भी मिलती है. स्‍कीम को तोड़ने की बजाय इस पर लोन लेकर पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

यहां जानिए पोस्‍ट ऑफिस की आरडी पर लोन लेने के लिए क्या नियम और शर्तें हैं?
एक साल बाद लोन की सुविधा मिलती है  पोस्‍ट ऑफिस की पांच साल वाली रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लगातार 12 किस्त जमा करने के बाद यह सुविधा दी जाती है. इसका लाभ लेने के लिए आपको कम से कम एक साल तक लगातार पैसे जमी करने होंगे. एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं. लोन की राशि का पेमेंट आप एकमुश्‍त या समान मासिक किस्‍तों में भी कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस आपको यह सविधा देता है.

क्‍या होती है ब्‍याज दर?
लोन की रकम पर ब्‍याज 2% + आरडी अकाउंट पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा. ब्याज की गणना निकासी की तारीख से रीपेमेंट की तारीख तक की जाएगी. अगर आप लोन लेने के बाद समय पर इसे नहीं चुका पाते हैं तो आरडी के मैच्योर होने पर इसमें से लोन की राशि ब्‍याज समेत काट ली जाएगी. आरडी पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पासबुक के साथ अप्लिकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है.

आरडी स्कीम के दूसरे फायदे
पोस्‍ट ऑफिस आरडी को 100 रुपये से खोला जा सकता है, यह एक ऐसा अमाउंट है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है.
पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर आपको कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा मिलता है. ब्‍याज की गणना हर तीसरे महीने की जाती है. ऐसे में ब्‍याज के तौर पर आपको 5 सालों में अच्‍छा खासा मुनाफा हो जाता है.
पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम में एक व्‍यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस रिकरिग स्कीम में बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है. आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी 5 साल में होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर किया जा सकता है. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा मिलती है. वहीं, मैच्‍योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़