छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अल्गो ट्रेडिंग क्या होती है?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

जब कोई इंसान, कंप्यूटर के सामने बैठकर ट्रेड ना करे, और अपने आप ट्रेडिंग होती रहे अल्गोरिथम की मदद से, तो उसे अलगो ट्रेडिंग कहते हैं। उदाहरण : आपने C++ का इस्तेमाल करके एक प्रोग्राम लिख दिया है की निफ़्टी को तब खरीदो जब 10 दिन का मूविंग एवरेज 50 दिन के मूविंग एवरेज को नीचे से काटे, और आरएसआई 30 के ऊपर हो।

अब यह अल्गोरिथम अपने आप निफ़्टी को खरीद लेगा जब सारी शर्तें पूरी हो जाएगी। आपको कंप्यूटर के सामने बैठने की जरुरत नहीं पड़ेगी। strategyquant ‘ search किजियें , retail trader के लिए अच्छा है।

अलगो ट्रेडिंग के फायदे 

  • सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर कोई इंसान बैठ कर ट्रेडिंग करेगा तो उसे डर लगेगा, की ट्रेड लूँ या नहीं लूँ, प्रॉफिट बुक कर लूँ क्या? अरे, घाटे में चला गया, बेच दूँ क्या? इसी तरह के कई इमोशन आते हैं। लेकिन कंप्यूटर का कोई इमोशन नहीं होता।
  • दूसरा फायदा यह है की आपको हमेशा कंप्यूटर की स्क्रीन पर नज़रें टिका कर नहीं रखनी है। आप अपने काम पर जाइये, ऑफिस में रहिये, और आपकी ट्रेडिंग अल्गोरिथम से होती रहेगी।
  • तीसरा फायदा यह है की एक इंसान एक समय में 2–3 ट्रेड से ज्यादा पर ध्यान नहीं दे पाता है। जो अनुभवी ट्रेडर हैं, वह 4–5 ट्रेड एक साथ देख लेते हैं। लेकिन, अलगो ट्रेडिंग की बदौलत आप एक साथ 50 ट्रेड लीजिये, कोई परेशानी नहीं। आपके ट्रेड के स्टॉप लॉस, एग्जिट पॉइंट, एंट्री पॉइंट सबका ध्यान कंप्यूटर रख रहा है।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़