छोड़कर सामग्री पर जाएँ

शेयर बाजार में कैसे मूविंग एवरेज निकल कर की जाती है ट्रेडिंग ?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

निशा मिन्हाज ( Financial विश्लेषक ) बताती है कि ट्रेड में मूविंग एवरेज ( moving average ) यह एक इंडिकेटर है जो मार्केट के ट्रेंड को बताता है, मूविंग एवरेज का इस्तेमाल हर बड़े ट्रेडर करते हैं, अगर आप मूविंग एवरेज के बारे में नही जानते हैं तो इस पोस्ट के साथ बने रहें इस पोस्ट में हम बताएंगे की मूविंग एवरेज कैसे निकलते हैं। मूविंग एवरेज अपने ट्रेडिंग में कैसे इम्प्लीमेंट करेंगे और कितने टाइम फ्रेम के साथ इसका उपयोग करेंगे।

मूविंग एवरेज

तो दोस्तों एक ट्रेडर टेक्निकल एनालेसिस की मदद से ट्रेडिंग करते समय मार्केट के सेंटीमेंट को समझने के लिए बहुत सारे इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करते है जैसे – मूविंग एवरेज, आरएसआई, बोलिंगर बैंड इत्यादि। इंडिकेटर जो है वह मार्केट के ना सिर्फ डायरेक्शन को बताता है बल्कि यह एक बेहतर ट्रेड में भी मदद करता है, और अपने होने वाले लॉस को भी रोकता है।

मूविंग एवरेज निकालने के लिए क्लोजिंग प्राइस को जोड़ कर जितनें दिनों का निकालना है उतने से उसे भाग कर दीजिए

उदाहरण के लिए मुझे 5 डीएमए निकालना है तो क्लोजिंग प्राइस

5 दिनों की क्लोजिंग प्राइस का जोड़ ÷5 (फॉर्मूला)

54.10+55.18+51.30+53.10+54.10/5

267.78/5=53.55 5 डीएम

ये 5 दिन का साधारण मूविंग एवरेज है इस तरह से आप जितने दिनों का चाहे निकाल सकते है। अब मूविंग एवरेज किस प्रकार के ट्रेंड के बारे में बताता है उसकी बात करते है

तो दोस्तों मूविंग एवरेज तीन प्रकार के ट्रेंड के बारे में बताता है

1. Up Trend

2. Sideways Trend

3. Down Trend

Up Trend :- जब मूविंग एवरेज का लाइन के ऊपर स्टॉक का कैंडल रहता है तो उसे Uptrend बोलते है

Sideways Trend :– जब मूविंग एवरेज का लाईन स्टॉक के बीच से जाता है तो उसे Sideways trend बोलते है।

Down Trend :- जब एमए के लाईन के नीचे नीचे स्टॉक रहता है तो उसे Down Trend बोलते है।

अब हमलोग मूविंग एवरेज के प्रकार के बारे में बात करेंगे

1. Simple Moving Average (SMA)

2. Exponential Moving Average (EMA)

Simple Moving Average जिसे शॉर्ट में SMA कहाँ जाता है SMA में सभी क्लोजिंग प्वाइंट को एक समान का महत्व दिया जाता है।

Exponential Moving Average जिसे शॉर्ट में EMA कहाँ जाता हैं EMA में पीछे के क्लोजिंग प्वाइंट को कम और नये क्लोजिंग प्वाइंट को ज्यादा महत्व दिया जाता है।

अगर आप एक ट्रेडर हो तो आप किस टाइम फ्रेम में अपने मूविंग एवरेज को इम्प्लीमेंट करते है इसे जानने के लिए मैं बहुत सारे मूविंग अवेरेगे का डिटेल आपको दे रहीं हूँ जो की सबसे बेस्ट है जो बड़े-बड़े ट्रेडर इसका इस्तेमाल करते हैं और यह हालांकि सही भी माना गया है। 50डीएमए, 100डीएमए और 200डीएमए यह मूविंग एवरेज सही माना गया है और इससे सही कैल्कुलेशन हो सकता है यह मूविंग एवरेज लगभग सही डायरेक्शन बताता है जिससे आप एक सही ट्रेड ले सकते है और अपने लॉसेस को कम कर सकते हैं।

50डीएमए :- यह मूविंग एवरेज में से अच्छा माना गया है क्योंकि यह अच्छी ट्रेड लेने में मदद करता है यह जितनी मूविंग एवरेज है सब मूविंग एवरेज में यह बेस्ट है। क्योंकि यह शार्ट टर्म मीडियम टर्म और जो लोग स्विंग ट्रेडिंग करते है या फिर 1 या 2 हफ्ते अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है उसके लिए यह बेस्ट मूविंग एवरेज है और इसे आप किसी भी टाइम पीरियड के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 100डीएमए और 200डीएमए शेयर मर्केट में अब ट्रेन में 200 डीएमए बड़ा सपोर्ट लेवल माना जाता है क्योंकि मार्केट में मजबूत असिस्टेंट का काम करता है यह एक लांगटन इन्वेस्टर के लिए है।

जो निवेशक को लंबे समय तक कोई शेयर होल्ड करने या मार्केट में बने रहने में मदद करता है जब मार्केट पक्के तौर पर अपने लांग-टर्न एवेरेस्ट ऊपर या नीचे चला जाता है तो यह निवेशकों को खरीदने या बेचने का सिग्नल देता है अगर आप भी एक लांग टर्म इन्वेस्टर के बारे में सोच रहे हैं तो आप 100 और 200 डीएमए को अपने ट्रेडिंग में इम्पलीमेंट करके बिकॉज़ देख ले।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़