छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 7 दिन में बनेगा पासपोर्ट, जानें कैसे?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

चंडीगढ़ में पासपोर्ट सेवा: Excellence Van in Chandigarh भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा सेवा उत्कृष्टता वैन शुरू की जा रही है।

Passport Seva Seva Excellence Van : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से पासपोर्ट सेवा सर्विस एक्सीलेंस वैन की शुरुआत की जा रही है. इस सेवा के तहत चंडीगढ़ में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का चयन कर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सेवा शुरू की गई है. यह सेवा गुरुवार को चंडीगढ़ में शुरू की गई।

पहले दिन 80 अभ्यर्थियों ने उठाया लाभ

चंडीगढ़ में पहले ही दिन इस सेवा के तहत 80 अभ्यर्थियों ने अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह सेवा लोगों को खूब पसंद आई। इससे आवेदक को बार-बार पासपोर्ट कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई यह सर्विस एक्सीलेंस वैन अपने आप में एक पूर्ण मोबाइल पासपोर्ट कार्यालय है।

सिर्फ 7 दिन में हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

पिछले कुछ समय से पासपोर्ट कार्यालय आवेदकों के लिए पासपोर्ट बनवाने की सुविधाओं में सुधार कर रहा है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए डिजीलॉकर सेवा की शुरूआत के बाद सर्विस एक्सीलेंस वैन की शुरूआत एक अच्छा कदम साबित हो रही है। इसकी मदद से पासपोर्ट बनवाने वाले अभ्यर्थियों को अब उंगलियों के निशान और फोटो खिंचवाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस सर्विस एक्सीलेंस वैन की मदद से पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन का पूरा काम महज 7 दिनों के अंदर हो जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

अगर कोई व्यक्ति इस सर्विस एक्सीलेंस वैन के जरिए अपना पासपोर्ट बनवाना चाहता है तो इसके लिए उसे सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां आवेदक को अपनी सारी जानकारी भरनी होगी, इसके साथ ही फिंगर प्रिंट और फोटो के लिए एक तारीख भी तय करनी होगी.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़