छोड़कर सामग्री पर जाएँ

फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार की शानदार फिल्म ‘बेटा’ की अनसुनी बातें

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

अनिल कपूर चाहते थे कि किसी भी तरह उनकी फिल्म बेटा आमिर खान की दिल से ज़्यादा बड़ी हिट साबित हो। इसलिए फिल्म के कुछ खतरनाक स्टंट्स भी उन्होंने ही किए। दरअसल, बेटा को इंदर कुमार ने दिल से पहले लॉन्च किया था। लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से उन्हें दिल पहले बनानी पड़ी। दिल ब्लॉकबस्टर रही। यही वजह थी कि अनिल को अपनी फिल्म बेटा भी ब्लॉकबस्टर ही चाहिए थी। अनिल कपूर की किस्मत भी तेज़ रही। बेटा भी ब्लॉकबस्टर रही. लेकिन वो दिल को पछाड़ ना सकी. हालांकि दिल की बराबरी बेटा ने ज़रूर की।

आज बेटा फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे 32 साल हो गए हैं। 03 अप्रैल 1992 को बेटा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। डायरेक्टर इंदर कुमार की एक और शानदार फिल्म। और उनकी बहन अरुणा ईरानी ने भी क्या शानदार अदाकारी इस फिल्म में की है। काबिल-ए-तारीफ। फिल्मफेयर वालों ने भी अरुणा ईरानी जी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड अरुणा ईरानी को दिया। वैसे अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सरोज खान और अनुराधा पौडवाल जी को भी फिल्मफेयर ने इनके कामों के लिए बेस्ट अवॉर्ड दिया।

इस फिल्म में अनुपम खेर जिस रोल में दिखे थे वो पहले कादर खान निभाने वाले थे। लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। ये वो वक्त था जब इस फिल्म का ना बेटा नहीं, बड़ी बहू था। वैसे, माधुरी दीक्षित वाले रोल भी के लिए भी पहले श्रीदेवी को कास्ट करने की बात चल रही थी।

लेकिन दिल में माधुरी ने इनता बढ़िया काम किया था कि इंदर कुमार ने बेटा में भी उन्हें ही कास्ट किया। वैसे भी, माधुरी दीक्षित के करियर का वो गोल्डन पीरियड था। एक थ्योरी ये भी है कि श्रीदेवी ने ये रोल ठुकरा दिया था तब माधुरी दीक्षित को ये रोल दिया गया। श्रीदेवी को लगता था कि वो अनिल कपूर के साथ काफी फिल्में कर चुकी हैं। इसलिए फिलहाल वो दूसरे हीरोज़ की फिल्मों पर फोकस करेंगी।

इंदर कुमार अपनी बहन अरुणा ईरानी को बेटा में कास्ट करना ही नहीं चाहते थे। दरअसल, उनके ज़ेहन में पहले ये विचार था कि वो इस रोल के लिए या दो वहीदा रहमान, या माला सिन्हा, या फिर शर्मिला टैगोर को कास्ट करेंगे। लेकिन इन तीनों अदाकाराओं ने इस रोल की निगेटिविटी देखकर इसे ठुकरा दिया। अरुणा ईरानी चाहती तो थी कि वो इस रोल को निभाएं। लेकिन उन्होंने इंदर से कहा नहीं।

फिर एक दिन शबाना आज़मी से जब इंदर कुमार ने कहा कि वो इस रोल के लिए कोई सही एक्ट्रेस ढूंढ रहे हैं लेकिन कोई मिल नहीं रही है। तब शबाना आज़मी ने इंदर कुमार को अरुणा ईरानी का नाम सुझाया। इंदर को भी ये बात सही लगी। इस तरह अरुणा ईरानी बेटा फिल्म का हिस्सा बनी थी। और कमाल देखिए। इंदर कुमार और अरुणा ईरानी के छोटे भाई आदि ईरानी ने इस फिल्म में अरुणा ईरानी के छोटे बेटे का रोल निभाया है। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़