इस ख़बर को शेयर करें:
सिनेमा की दुनिया में जब भी रोमांटिक हीरो की बात आती है, शाहरुख, सलमान खान जैसे स्टार्स का नाम आता है. स्टाइल की बात भी करें तो लोगों के जहन में इन स्टार्स का ही नाम आता है. लेकिन हिंदी सिनेमा का वो पहला सुपर हीरो न राज कपूर और न ही अमिताभ बच्चन थे।
हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता जिनके 30 साल तक इंडस्ट्री में रहने के बावजूद कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था. ब्लैक एंड व्हाइट युग में इस एक्टर ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. इस एक्टर का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज था. इंडस्ट्री के वो जाने माने एक्टर राज कपूर, अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि पी जयराज थे.
एक्टिंग की दुनिया वो बादशाह पी जयराज ऐसे स्टार थे जिन्होंने इंडस्ट्री में 70 साल तक काम किया था. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि पी जयराज या पैदी जयराज के नाम से भी जाना जाता है, साल 1929 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हर फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता था।
एक्टर के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
फिल्मी दुनिया में एक्टर ज्यादातर 10 साल, 20 साल, या 40 से ज्यादा साल तक काम कर अपनी धाक जमाते हैं. लेकिन पी जयराज पूरे सत्तर साल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने मूक फिल्मों में भी काम किया था. पी जयराज को लोग पैदी जयराज के नाम से भी पहचानते थे. 70 साल में उन्होंने 300 फिल्मों में काम किया. इसमें उन्होंने 160 फिल्मों में लीड रोल निभाए
साइड रोल से मिली पहचान
यूं तो पैदी जयराज ने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. 160 फिल्मों में तो उन्होंने लीड रोल निभाए थे. फिर भी पहचान उन्हें कैरेक्टर रोल की वजह से ज्यादा मिली. लंबे समय तक फिल्मों में एक्टिव रहने के लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ. अपने करियर में उन्होंने जितना काम किया लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था।
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजे गए
वो इतने उम्दा एक्टर थे कि उनके सिनेमा की दुनिया में अहम योगदान के लिए साल 1980 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया. पी जयराज ने करीब 11 साइलेंट फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो पर्दे पर अमर सिंह राठौर, पृथ्वी राज चौहान, महाराणा प्रताप जैसे किरदारों से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. शाहजहां और टीपू सुल्तान में भी उन्हें खूब पसंद किया गया।