छोड़कर सामग्री पर जाएँ

धर्मेंद्र जब मीना कुमारी से पहली बार मिले

इस ख़बर को शेयर करें:

 

धर्मेन्द्र ने जब फ़िल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा तो उन्हें फ़िल्म तो मिल गई थी लेकिन धर्मेन्द्र की फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे कुछ खास कमाल नहीं दिख पाई थी.. क्योंके उस वख्त धर्मेन्द्र के पास सिवाय एक खूबसूरत चेहरे और दिल के इलावा और कुछ भी नहीं था उस दौरान मीना कुमारी के जलवे के क्या कहने थे।

जब काम की तलाश में धर्मेन्द्र बम्बई के कांदिवली स्टूडियो में अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गये तो उनके दोस्त ने उनसे कहा के चलो मैं तुम्हें मीना कुमारी जी से मिलवाता हू तो धर्मेन्द्र ने अपने दोस्त से पूछा के इनमें ऐसा क्या है तो धर्मेन्द्र के दोस्त ने कहा कि तुम मीना कुमारी को नहीं जानते ये वो अदाकारा है जो महज एक डायलॉग से तुम्हारी प्रेजेंस बड़े पर्दे पर खत्म कर सकती हैं। तो तुम्हारे लिए यही अच्छा है के तुम उनके पैर छुओ.. ।

पहली मुलाकात में धर्मेन्द्र ने मीना कुमारी के पैर छुए थे और उस दिन धर्मेन्द्र ने इतनी शालीनता दिखाई थी के मीना कुमारी ने उनके लिए कहा था के धर्मेन्द्र किसी रूटीन हीरो की तरह नहीं है और वो इंडस्ट्री में कामयाब हो जाएगा..और उस मीटिंग के बाद मीना कुमारी ने धर्मेन्द्र का नाम डायरेक्टरों को suggest करना शुरू कर दिया था..

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

जब ऋषिकेश मुखर्जी को गुस्सा आया तो किशोर कुमार गाना असरानी से गवा दिये
राजेश खन्ना के करियर की सबसे बड़ी हिट अराधना से मिला सुपरस्टारडम
फिल्म तिरंगा की शूटिंग के दौरान हिंदी सिनेमा के दो मकबूल व्यक्तित्व बन गए थे एक दूसरे के दोस्त
छोटी उम्र में ही कल्पना अय्यर ने वो जीवन जीना शुरू कर दिया था जिसका करोड़ों लोग ख्वाब देखते है
जब मंसूर अली खान ने किया प्रपोज तब शर्मिला टैगौर ने शादी के लिए रखी ये शर्त
अभिनेता आशीष विद्यार्थी का अभिनय सफ़र
एक्टिंग की दुनिया में इस एक्टर के आने का किस्सा भी काफी दिलचस्प रहा है, जानें कौन हैं वो एक्टर?
मशहूर फिल्म अभिनेत्री सुरैया के सपनों के राजकुमार
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़