इस ख़बर को शेयर करें:
धर्मेन्द्र ने जब फ़िल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा तो उन्हें फ़िल्म तो मिल गई थी लेकिन धर्मेन्द्र की फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे कुछ खास कमाल नहीं दिख पाई थी.. क्योंके उस वख्त धर्मेन्द्र के पास सिवाय एक खूबसूरत चेहरे और दिल के इलावा और कुछ भी नहीं था उस दौरान मीना कुमारी के जलवे के क्या कहने थे।
जब काम की तलाश में धर्मेन्द्र बम्बई के कांदिवली स्टूडियो में अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गये तो उनके दोस्त ने उनसे कहा के चलो मैं तुम्हें मीना कुमारी जी से मिलवाता हू तो धर्मेन्द्र ने अपने दोस्त से पूछा के इनमें ऐसा क्या है तो धर्मेन्द्र के दोस्त ने कहा कि तुम मीना कुमारी को नहीं जानते ये वो अदाकारा है जो महज एक डायलॉग से तुम्हारी प्रेजेंस बड़े पर्दे पर खत्म कर सकती हैं। तो तुम्हारे लिए यही अच्छा है के तुम उनके पैर छुओ.. ।
पहली मुलाकात में धर्मेन्द्र ने मीना कुमारी के पैर छुए थे और उस दिन धर्मेन्द्र ने इतनी शालीनता दिखाई थी के मीना कुमारी ने उनके लिए कहा था के धर्मेन्द्र किसी रूटीन हीरो की तरह नहीं है और वो इंडस्ट्री में कामयाब हो जाएगा..और उस मीटिंग के बाद मीना कुमारी ने धर्मेन्द्र का नाम डायरेक्टरों को suggest करना शुरू कर दिया था..