छोड़कर सामग्री पर जाएँ

शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए टाइम फ्रेम का चार्ट देखना

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

नोट: किसी भी विश्लेषण के लिए टाइम फ्रेम बहुत मायने रखती है और इस पोस्ट में मैं मूविंग एवरेज क्रॉसओवर चार्ट के ऊपर टाइम फ्रेम सेट करके किस तरह विश्लेषण करते है ..लिखी हु। दी गयी रणनीति के लिए पेपर ट्रेड जरूर करे । जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि कोई रणनीति व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रूव की होती है अतः एकदम से भरोसा न करे। दी गयी रणनीति पर अमल करना और न करना मैं आपके ऊपर छोड़ता हूँ। दी गयी पोस्ट में जिस छवि का प्रयोग हुई है वो मेरी डिमैट एकाउंट की है।

हालांकि बाजार में चार्ट को पढ़ने में बहुत सारी रणनीति उपयोग में ली जाती है जैसे:

1)मोमेंटम के अनुसार ट्रेड

2)रिवर्सल के अनुसार ट्रेड

3)फ्लैग पैटर्न पर आधारित ट्रेड इत्यादि

लेकिन बाजार में मूविंग एवरेज के दीवाने भी बहुत है। और आज के दौर में बहुत सारे ट्रेडर ऐसे है जो मूविंग एवरेज के आधार पर ट्रेड लेते है …मैं भी उनमें से ही एक थी । लेकिन मूविंग एवरेज के उपयोग से मैं पायी की ये ट्रेड के लिए बहुत ज्यादे सिग्नल देती है जिसमे से बहुत सारे सिग्नल बेकार ही होते है और यह sideways मार्किट के लिए भी अच्छी नही है।

इसलिए इस पोस्ट के जरिये मैं मूविंग एवरेज क्रॉस ओवर रणनीति को समझने की कोशिश करता हूँ । यदि आप मूविंग एवरेज से अछि तरह वाकिफ है तो आपको समझने में और ज्यादे आसानी होगी । ऐसे भी कोई मुश्किल नही है।

ये मूविंग एवरेज के जैसे ही होती है सिर्फ इसमे मूविंग एवरेज को दो बार उपयोग में लि जाती है और दोनों का टाइम फ्रेम अलग-अलग होती है।

जैसे मैं SBIN स्टॉक की चार्ट ओपन करता हूँ । उसमे फर्स्ट मूविंग एवरेज 9 दिन के टाइम फ्रेम पर ली हु और दूसरी 21 दिन के टाइम फ्रेम पर। जैसा कि आप नीचे दि गयी छवि में देख सकते है।

अब आप यहाँ देख सकते है कि दोनों मूविंग एवरेज कभी एक दूसरे के विपरीत तो कभी एक दूसरे को क्रॉस करती हुई जाती है। जहाँ ये एक दूसरे को क्रॉस करती हुई जाती है वही पॉइंट इस है जहाँ से हम exact सिग्नल दे सकते है और प्रत्येक सिग्नल के लिए दो बार कन्फर्मेशन दे रही है। उसके सफल होने की प्रायिकता भी उतनी ही बढ़ जाती है जो सिंगल मूविंग एवरेज में नही थी।

कुछ विख्यात मूविंग एवरेज क्रॉसओवर कॉम्बिनेशन इस प्रकार है:

1)यदि आप इंट्राडे और स्विंग ट्रेडिंग के लिए जाना चाहते है तो 9 और 21 दिन के मूविंग एवरेज के साथ विश्लेषण कर सकते है।

2)यदि आप अल्पकालिक निवेश के लिए जाना चाहते है यानी 1 महाजन की होल्डिंग के लिए तो 25 और 50 दिन के मूविंग एवरेज का उपयोग कर सकते है।

3)यदि आप इससे अधिक समय के लिए शेयर के साथ जाना चाहते है यानी 6 महीने के लिए यो आप 50 और 100 दिन के कॉम्बिनेशन के साथ जा सकते है।

ये तो हुई बात क्रॉसओवर की ..लेकिन एक प्रश्न आना स्वाभाविक है कि कब शेयर में खरीदारी और विकवाली कि जाए।

उचित है, देखिये जब छोटे समय की एवरेज ..लंबी समय की एवरेज के ऊपर हो तो आप खरीदारी कर सकते है ठीक इसके विपरीत यदि छोटे समय की एवरेज, लंबी समय के नीचे हो तो बिकवाली बनती है । यदि आप खरीदारी में बने है तो अपनी पोसिटीन को स्क्वायर ऑफ कर सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग में 90% ट्रेडर फ़ैल क्यों होते हैं?

पूरे बाजार पर 90/10 का नियम लगता है।इसका मतलब यह है कि शेयर मार्केट में 90%लोग अपना पैसा या तो गवाते है यह कुछ लाभ नहीं कमाते हैं। केवल 10% लोग ही इससे पैसे कमाते हैं। मेरी अपनी राय में इंट्रा डे में ट्रेडिंग करने से मना करूंगा ।क्युकी नए निवेश हमेशा इंट्रा डे में पैसे गवाते है। इंट्रा डे के लिए आपके पास लगभग 4 पीसी होनी चाहिए ।

पहले में न्यूज़ , दूसरे में मार्केट चार्ट , तीसरे में टेक्निकल चार्ट जैसे sma,ema, Fibonacci आदि ,और चौथे में ट्रेड करते है। 9 बजे से लेकर 4 बजे तक एकांत में ओनली ट्रेड की करना पड़ता है। जो आम निवेशक नहीं कर सकता हैं इसलिए 90% निवेशक फ़ैल हो जाते है।

लास्ट में मार्केट ,कंपनी , सेक्टर के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। टेक्निकल का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए । जो कि सालो के अनुभवों से आती है। जो नए निवेशक को नहीं होता है । इसलिए में हमेशा नए निवेशक को लंबी दूरी का निवेश करने को कहता हूं । क्युकी लंबी दूरी में हमेशा लगभग लाभ होता है।

क्या इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहिए?

इसके उत्तर में मैं एक प्रश्न पूछता हूं। क्या मुझे जेसीबी मशीन चलानी चाहिए? इस प्रश्न का क्या उत्तर हो सकता है? अवश्य चलानी चाहिए बशर्ते मुझे चलाने का पर्याप्त ज्ञान तथा अनुभव हो। अगर नहीं है तो मैं अपनी और औरों की जान माल को खतरा बन जाऊंगा। ठीक इसी तरह डे-ट्रेडिंग करना खतरे से खाली नहीं होता। नुकसान होने के बहुत चांसेज होते हैं। किंतु वह करने की ठान ही ली हो तो सीख लें ।

इसे लॉटरी या जुआ ना बनाएं। थोड़ा थोड़ा पैसा लगाते हुए, गलतियां करते हुए सीखना होगा। उतना ही पैसा दांव पर लगाएं जो गुम जाने पर आपके जीवन में कोई फरक नही पड़ेगा। बाकी मेरे विचार में डे ट्रेडिंग काफी खतरनाक होता है। मुझे शेयर बाजार में चालीस साल हो चुके हैं किंतु मैं कभी कभार ही डे ट्रेडिंग का विचार करता हूं। बाकी आपकी मर्जी, आपका पैसा, आपका नफा और आपका नुकसान।

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिये एडवाइजरी की सलाह 

इस सवाल का जवाब तोड़ा पेंचीदा होगा धैर्य बनाए रखें। अगर आपके पास ढेर सारा पैसा कमाने वाली स्कीम है तो आप स्वयं इसका इस्तेमाल करेंगे या फिर दुनिया वालों को बताएंगे ? इसका उत्तर सबको ज्ञात है कि क्या है कि आप क्या करेंगे?

मैं तो ना ही किसी एडवाइजरी फर्म को फ्रॉड बोलूंगा ना ही अच्छा । ये मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है। आप इन कंपनियों से सवाल करेंगे कि आप स्वयं ही इसका, फायदा अकेले क्यों नहीं उठाते है? क्यों अन्य को इसके बारे में बताते है? तो ये कंपनी आपको सेबी(SEBI) के नियमों का हवाला देंगे, या फिर कोई और बहाना बनाएंगे।

प्रशन ये है की मैं क्यों इनकी सेवाएं लू , और क्यों ना लिया जाए , क्या फायदे हैं, क्या नुकसान ?

शेयर बाजार में बहुत से निवेशक एडवाइजरी कंपनियों को मुनाफा कमाने का एक बहुत ही आसान रास्ता मानते हैं। एडवाइजरी फर्म आपको एक बार मुनाफा कमाने में मदत कर सकती है, या फिर दो ,या इससे ज्यादा बार , मगर क्या आपको ज़िन्दगी बार के लिए मुनाफा कमा के से सकती है? नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। जिंदगीभर के लिए ये मुनाफे की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकती, और ना ही ऐसा हो सकता है। फिर कोई क्यों इनके चाकर मैं पड़े । अगर मैं स्वयं ही सीख लू इंट्रा डे ट्रेड करना, कैसे स्टॉक सेलेक्ट करे , क्या टारगेट हो , क्या स्टॉप लॉस हो इत्तियादी। इस ज्ञान से मेरा ही फायदा होगा,अपने मुनाफे और नुकसान के लिए स्वयं ही जिममेदार होंगे।

सीधे शब्दों में कहूं, एडवाइजरी कंपानी आपको थोड़े समय के लिए ही मदद कर सकती है। क्योंकि इनकी कोई विश्वसनीयता स्त्रोत नहीं होता, और ना ही मुनाफे की निश्चितता । अधिकतर एडवाइजरी कंपनियां जालसाजी में लिप्त होती हैं, इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

इन एडवाइजरी कंपनियों की सेवाएं लेने से बेहतर है कि आप स्वयं ही सीखने पर ध्यान दें सीखने में वक्त भी लगेगा मेहनत भी और परिणाम भी आपके अनुकूल होगा। शेयर बाजार में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, अगर आप आसान रास्ता(एडवाइजरी कंपनी) अपनाते हैं तो उसका परिणाम नुकसान से ही चुकाना पड़ता है।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़