छोड़कर सामग्री पर जाएँ

शेयर बाजार में मूविंग एवरेज का उपयोग कर के कैसे किया जाता है ट्रेडिंग ?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

इस चार्ट को देखिये। यह निफ़्टी का 5 मिनट वाला चार्ट है। यानी, हर 5 मिनट में एक कैंडलस्टिक बन रहा है। यहां 2 मूविंग एवरेज (लाइन) हैं। एक लाल लाइन है जो 9 दिन का मूविंग एवरेज है और एक काली लाइन है जो 50 दिन का मूविंग एवरेज है। बहुत ही सरल स्ट्रेटेजी है।

जब लाल लाइन काली लाइन को नीचे से काटते हुए ऊपर की तरफ जा रही है, तब हमे निफ़्टी को खरीदना है। इसे बर्थ पॉइंट भी कहते हैं। जब लाल लाइन काली लाइन को ऊपर की तरफ से काटते हुए नीचे आ रही है, तब हमे निफ़्टी को शार्ट-सेल करना है। इसे डेथ पॉइंट कहते हैं।

मैंने यहां आपको बता दिया की कब आपको ट्रेड लेना है। बर्थ पॉइंट पे और डेथ पॉइंट पे। लेकिन ट्रेड से कब निकलना है इसके लिए आपको अलग इंडिकेटर का इस्तेमाल करना पड़ेगा, या अपनी सूझबूझ से स्टॉप लॉस लगाकर निकलना होगा।

जब भी कोई ट्रेड फायदा देता रहता है, मैं स्टॉप लॉस को बढ़ाते हुए चलता हूँ। इस से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले पाता हूँ, और घाटे वाले ट्रेड से कम घाटे में निकल जाता हूँ। अगर औसत की बात की जाए तो इस प्रकार के निफ़्टी के ट्रेड से मैं 25 पॉइंट बना लेता हूँ।

टेक्निकल एनालिसिस में मूविंग एवरेज इंडिकेटर को मैजिकल इंडिकेटर के नाम से भी जाना जाता है।अगर अपने इसका सही इस्तेमाल करना सीख लिया तो आपकी टेक्निकल अनालसिज पर आपकी अच्छी पकड़ बन सकती है। सबसे पहले बता दू की यह एक मल्टी purpose इंडिकेटर है।आप इसको विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल कर सकते है, बशर्ते आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

मुख्यत चार तरीकों से जाने

1. मूविंग एवरेज क्रॉस-ओवर (MV crossover):- यह एक साधारण सी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी है।अधिकांश ट्रेडर्स इस तरीकों को इस्तेमाल करके ट्रेड करते है।इस स्ट्रेटजी में 2 या 2से ज्यादा मूविंग एवरेज को चार्ट पर प्लाट किया जाता है, एक मूविंग एवरेज लोअर वेल्यू की और दूसरी उपर वैल्यू(हाई वैल्यू) की होती है।जब लोअर वैल्यू की मूविंग एवरेज हाइयर वैल्यू की MV यह को काट कर उपर की तरफ बढ़ती है(पॉजिटिव क्रॉस-ओवर), तब ट्रेडर्स को खरीदारी करनी होती है, जब इसका विपरीत होता है लोअर वैल्यू की मूविंग एवरेज हाइयर वैल्यू की मूविंग एवरेज को काट कर नीचे की तरफ अती है(नेगेटिव क्रॉस-ओवर) तब बिकवाली करनी होती है। नीचे दिए गए उदाहरण से आपको समझ में आ जाएगा ।

2. मूविंग एवरेज को सपोर्ट और रेजिस्टेंस के तौर पर इसतेमाल करना। इसीलिए मूविंग एवरेज को डायनामिक dynamic SR (support and resistance) के नाम से जाना जाता है । जब भी शेयर की कीमतों में बदलाव होता है ये शेयर के SR काम में भी बदलाव होते है, और ये बहुत ही अच्छी तरह से SR की तरह यूज किया जाता है। नीचे दिए गए चार्ट में आप देख सकते है कैसे EMA (55) aur EMA(208) काम स्टॉक की कीमतों को सपोर्ट या रेजिस्टेंस दे रहे है।

ये स्ट्रेटजी मेरी फेवरेट है, बस ये पैटर्न बहुत मुश्किल से मिलता है।

3.Flat Moving Average Breakout : ये बहुत ही rare किस्म का पैटर्न है जो आसानी से आपको नहीं मिल सकता है। मगर जब ये आपको मिल जाएगा तब समझ लीजिए कि स्टॉक की कीमतों में कोई बड़ा ही उछाल आयेगा और किस दिशा में आयेगा ये भी आपको बता देगा ।

जब किसी विशिष्ट समय अंतराल (time interval) / Time Frame पर EMA (55), EMA(34), EMA(89) जैसे कोई भी मूविंग एवरेज फ्लैट (समतल) होने लग जाए,और शेयर जब अपने हाई (High) या लो (Low) (जब से मूविंग एवरेज फ्लैट समतल होने लग जाए इसी समय अवधि में शेयर एक हाई (High) या लो (Low) बानाएग) ब्रेक कर दे तब शेयर में अच्छी गिरावट या बढ़ोतरी हो सकती है। शेयर कितना भागेगा ये Time Frame aur Moving Average पर निर्भर करता है। मान लीजिए 30- मिनट चार्ट पर EMA (55) पर flat moving average breakout होता है तब शेयर की कीमतों में 3-5% , 60- मिनट चार्ट पर ब्रेकआउट मिलता है तो इससे ज्यादा की संभावना है।

4. 52- week high Low Strategy मूविंग एवरेज और शेयर की कीमतों के कॉम्बिनेशन से बनता है ।

मूविंग एवरेज के अपने फायदे भी है तो इसको कुछ नुकसान भी है।

ये एक लेगिंग(विलंबित) इंडिकेटर है, ये ट्रेंड के कंटिनोयूशन को बताता है।
सिर्फ इसके आधार पर आप ट्रेड में एंट्री और एग्जिट नहीं कर सकते अनथ्या नुकसान उठाना पड़ सकता है।
False signal भी दे सकता है। ट्रेडर को सतर्कता से काम लेना होगा।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़