इस ख़बर को शेयर करें:
सारे ऐसे ट्रेडर है जो स्कालपिंग ट्रेडिंग रणनीति का उपयोग करते है । पहले स्कालपिंग को परिभाषित कर दु उसके बाद इस रणनीति से जुड़ी फायदे और नुकसान दोनों की बात करूँगा ..पोस्ट के आखिरी तक आप मेरे साथ बने रहे ,उसके बाद आपको स्कालपिंग ट्रेडिंग से जुड़ी सवालों के लिए कहि भटकने की आवश्यकता नही होगी।
स्कालपिंग ट्रेडिंग की एक ऐसी रणनीति है जहाँ ट्रेडर्स बाजार के एक छोटे से मूवमेंट से लाभ लेते है । वह छोटा सा मूवमेंट ज्यादे से ज्यादे 5-10 मिनट के अंतराल की होती है।
यानी दूसरी शब्दो यू कहूं कि स्टॉक के कुछ पॉइंट ऊपर या नीचे की दिशा में हुए मूवमेंट का फायदा देनेवाली रणनीति स्कालपिंग कहलाती है।
एक छोटी सी उदाहरण जिससे आपका कांसेप्ट साफ हो सके…
जैसे अभी बलरामचीन की शेयर 174 रुपये के मूल्य पर है । अब यहाँ से खरीदारी कर के स्काल्पर ट्रेडर 174.30 से 174.40 तक प्रॉफिट बुक कर लेंगे।
जैसा कि मैं ऊपर बता चुका हूं कि सकैप्लर ट्रेडर एक छोटे से मूवमेंट का फायदा उठाते है। अब बात आती है कि सिर्फ इतने से मूवमेंट में उनकी प्रॉफिट …जी हा ..प्रॉफिट होती है क्योंकि उन्होंने ज्यादे संख्या में शेयर की खरीदारी करी । जैसा कि हम सब जानते है कि फायदे के साथ नुकसान भी आती है ..इसलिए इस रणनीति की फायदे नुकसान को भी समझने की जरूरत है।
स्कालपिंग के फायदे और नुकसान:
फायदे:
1)छोटे समय के अंतराल पर ट्रेड करने से ..ट्रेड की संख्या अधिके होगी और ट्रेड की संख्या के रेश्यो के साथ मुनाफा और नुकसान भी उसी अनुपात में होगी।
2)risk सिर्फ डे के लिए रहती है।
3)मौलिक विश्लेषण की जगह सिर्फ टेक्निकल विश्लेषण की ही जरूरत होती है।
नुकसान:
1)ज्यादे संख्या में ट्रेड से ट्रांसक्शन कॉस्ट बढ़ जाती है।
2)ट्रेड सिर्फ लिकुड मार्किट में कई जय तो बेहतर है नही तो नुकसान की प्रायिकता बढ़ जाएगी।
3)अच्चानक आयी खबर ऐसी ट्रेड के लिए उपयुक्त नही है।
रणनीति:
जब हम स्कालपिंग ट्रेडिंग करते है तो उसके लिए चार्ट को कुछ अलग तरीके से देखना बेहतर साबित होती है जैसे अगर 50-पीरियड EMA अगर 100 पीरियड EMA को नीचे से क्रोस करती हुई आगे जाती हो तो डाउन ट्रेंड में पोजीसन बनानी उचित है । ठीक विपरीत अगर देखने को मिलती है तो uptrend में पोजीशन बनाई जा सकती है। पोस्ट की गहराई में चली गयी क्योंकि एक वक्त ऐसा आया जिसमे मैंने भी स्कालपिंग का उपयोग करी थी।
Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।