इस ख़बर को शेयर करें:
बॉलीवुड के दो धुरंधर राज कपूर और राजकुमार के बीच एक बार ऐसी कहा सुनी हो गई थी कि फिर उसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. यह कहानी 1970 के आसपास की है, जब राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनने वाली थी. तो चलिए, आपको इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं.
राजकुमार (Raaj Kumar) अपने दौर के एक दिग्गज अभिनेता थे, लेकिन वह अपने जिद्दी और अड़ियल स्वाभाव के भी थे. इस वजह से उनके साथ कोई भी एक्टर काम करने से डरता था, क्योंकि वह कब किस बात में गुस्सा हो जाएं, यह कह पाना बहुत मुश्किल था.
इसी वजह से एक बार उनके साथ फिल्म ‘तिरंगा’ में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने काम करने से इनकार कर दिया था. कहा जाता है कि राजकुमार और राज कपूर कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन एक बार राज कपूर भी राजकुमार के गुस्से का शिकार हो गए थे.
जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जब राज कपूर अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेरा नाम जोकर’ पर काम कर रहे थे, तो लगभग उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए सारे कास्ट चुन लिए थे, लेकिन उन्हें तलाश थी इस फिल्म में सर्कस के जादूगर किरदार की.
इसी दौरान, राज कपूर ने तय किया कि वह इस किरदार के लिए राजकुमार लेंगे और जब उन्होंने राजकुमार से बात की तो उन्होंने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया और उनसे कहा कि उन्हें अगर फिल्म में वो लेना चाहते हैं, तो उनको बराबर का रोल ऑफर करें.
राजकुमार द्वारा ऑफर ठुकराने के बाद, राज कपूर उनसे काफी नाराज हो गए और उनकी ये नाराजगी प्रेम चोपड़ा की शादी में निकली थी. दरअसल, इस शादी के दौरान दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और नशे में ही राज कपूर ने राजकुमार की बेइज्जती करनी शुरू कर दी.
प्रेम चोपड़ा की शादी के दौरान, राजकुमार और राज कपूर ने दोनों एक दूसरे पर किचड़ उछाला. वहीं, जब ‘मेरा नाम जोकर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शुरुआती समय में यह सफल नहीं हो पाई, तब राजकुमार ने राज कपूर की फिरकी ली थी.
राजकुमार ने राज कपूर को लेकर कहा था कि पहले उन्हें फिल्म मेकिंग का कोर्स करना चाहिए. बता दें, इस घटना के बाद राजकुमार और राज कपूर कभी भी साथ काम करते नहीं दिखे थे।