छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग फिल्म-चुपके चुपके

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ ने तो बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. लेकिन इस फिल्म से पहले एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी।

इस फिल्म में यही दो लीड एक्टर्स थे और इनके साथ दो हसीनाओं को कास्ट किया था. एक शर्मिला टैगोर तो दूसरी जया बच्चन. इस फिल्म में दमदार कहानी के बीच अदला बदली का इतना बेहतरीन कॉमिक टच दिया था कि हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता है।

ये फिल्म 49 साल पहले 1975 में रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘चुपके चुपके’ है. ये फिल्म उस साल की 18वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ये फिल्म ‘छदमबेसी’ बंगाली फिल्म की रीमेक थी जिसका निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 15 लाख रुपये था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीबन 1.2 करोड़ रहा. इस लो बजट फिल्म के चर्चे आज भी होते हैं. जब भी ये टीवी पर आती है तो लोग आज भी इस फिल्म को उतने ही चाव से देखते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की कॉमिक टाइमिंग एक दम बेहतरीन थी. ये दोनों फिल्म में प्रोफेसर बने होते हैं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़