इस ख़बर को शेयर करें:
साल 1975 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमजद खान, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. एक्शन से भरपूर ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इस फिल्म की सफलता का लाभ यूं तो सभी एक्टर्स ने उठाया था, लेकिन इस स्टारकास्ट में एक ऐसा एक्टर था जिसे ‘शोले’ की सफलता का सबसे अधिक श्रेय मिला था और ये फिल्म एक्टर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के इतिहास के सबसे खूंखार खलनायक ‘गब्बर सिंह’ के रोल में नजर आए अमजद खान थे.
‘गब्बर सिंह’ बन अमजद खान ने बॉलीवुड पर अपनी ऐसा छाप छोड़ी की वह अमर हो गए. इस फिल्म ने उन्हें बतौर एक्टर स्थापित तो किया, लेकिन वह अपनी इस सफलता को इंडस्ट्री में कायम नहीं रख सके. तबीयत खराब होने की वजह से अमजद खान का करियर डगमगाने लगा. दरअसल मोटापे के चलते एक्टर को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने एक्टिंग में काम न मिलने पर प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
दो बार ‘गब्बर’ बने अमजद खानफिल्म ‘रामगढ़ के शोले’ में ‘शोले’ के किरदार के सभी एक्टर्स नकली थे, यानी कि अन्य किसी एक्टर ने फिल्म में उनकी मजेदार नकल की थी सिवाए ‘गब्बर सिंह’. ‘गब्बर सिंह’ के रोल में अमजद खान नजर आए थे और इस रोल में वह दोबारा अपना जादू बिखेरने में सफल रहे थे.