छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर 90 के दशक में रही प्रतिद्वंदी

इस ख़बर को शेयर करें:

करिश्मा कपूर अब आलिया भट्ट की ननद हैं। लेकिन आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर एक वक्त पर एक-दूजे को ज़रा भी पसंद नहीं करती थी। दोनों की बीच में तगड़ी लड़ाई हुई थी। करिश्ना ने साल 1991 में प्रेम कैदी नाम की फिल्म से डेब्यू किया था जो ठीक ठाक रही थी। लेकिन उसके बाद करिश्मा की बैक टू बैक पांच फिल्में फ्लॉप हुई थी। वो तो भला हो कि 1992 में करिश्मा को जिगर मिल गई और उनके खाते में पहली सुपरहिट फिल्म दर्ज हो गई।

लेकिन जिस साल प्रेम कैदी आई थी, यानि 1991 में, उस साल पूजा भट्ट की दिल है कि मानता नहीं ब्लॉकबस्टर रही थी। पूजा भट्ट टॉप एक्ट्रेस बन गई थी। और गुज़रते वक्त के साथ करिश्मा भी कई सफल फिल्मों का हिस्सा बनकर बॉलीवुड की चोटी की अदाकाराओं में शुमार हो गई। यानि देखते ही देखते करिश्मा पूजा भट्ट की कड़ी प्रतिद्वंदी बन गई। भले ही स्टारडस्ट मैगज़ीन ने 1991 में पूजा भट्ट और करिश्मा व रवीना-उर्मिला के साथ अपने कवर पेज पर फीचर किया हो, लेकिन सच ये था कि दोनों उस वक्त भी एक-दूजे को खास पसंद नहीं करती थी। और करिश्मा के स्टार बनने के बाद तो इन दोनों के बीच फासला और ज़्यादा हो गया।

फिर एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने करिश्मा पर पर्सनल अटैक कर दिया। दरअसल, करिश्मा के माता-पिता रंधीर कपूर और बबीता तलाक लेकर अलग हो गए थे। पूजा ने उस तलाक को क्वोट करते हुए करिश्मा के बारे में कहा कि उनकी मां का उनके जीवन में बहुत ज़्यादा दखल है। और अपनी दखल से बबीता जी ने करिश्मा का करियर खराब कर दिया था।

इस पर रिएक्ट करते हुए करिश्मा ने स्टारडस्ट मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा,”मेरी मां के मेरे करियर में दखल वाली अफवाह एक मैगज़ीन ने उड़ाई थी। मैंने उस मैगज़ीन को इंटरव्यू देने से मना कर दिया था। इसिलिए वो मैगज़ीन लगभग हर महीने मेरे बारे में कुछ ना कुछ अनाप-शनाप छापती रहती है।” इसके बाद करिश्मा ने पूजा भट्ट को आड़े हाथों लेते हुए स्टारडस्ट से कहा,”मुझे नहीं पता पूजा भट्ट की क्या प्रॉब्लम है। लेकिन काश कि वो चुप रहती। मुझे तो लगता है कि पूजा भट्ट के खुद के जीवन पर किसी का कंट्रोल है। लेकिन वो मेरे नाम का सहारा लेकर अपना दुख दुनिया को बता रही हैं। मेरी मां बिल्कुल भी मेरे जीवन में या मेरे करियर में दखल नहीं देती। वो तो मेरी फिल्मों के सेट पर भी नहीं आती हैं।

करिश्मा ने उस इंटरव्यू में आगे कहा,”मैं जानती हूं पूजा भट्ट इन दिनों मेरी मां के बारे में काफी कुछ कह रही हैं। लेकिन मैं पूजा भट्ट को सलाह देना चाहूंगी कि आपने अपने ख्याल खुद तक रखिए। कुछ कहने का दिल होता भी है तो डायरेक्ट मुझसे कहें। मेरे माता-पिता को इस गंदगी में ना खींचें। मेरी मां ने पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट की मुझसे बहुत तारीफें की थी। मां ने कहा था कि तुम्हें एक दिन महेश भट्ट के साथ भी काम करना है। लेकिन पूजा फिर भी मेरी मां के बारे में बेहूदा बातें कहे जा रही हैं। अगर मैं उनकी मां के बारे में कुछ कहूंगी तो उन्हें ज़रा भी अच्छा नहीं लगेगा। पर मैं ऐसा करूंगी नहीं। मुझे मेरे माता-पिता ने अच्छी परवरिश दी है।”

इसके बाद पूजा भट्ट ने करिश्मा की इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन गुज़रते वक्त के साथ करिश्मा हर दिन सफलता की तरफ बढ़ती चली गई। और पूजा भट्ट का करियर खत्म होता चला गया। लेकिन जब ये मामला इन दोनों के बीच हुआ था उस वक्त इन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि लगभग तीस सालों बाद ये दोनों रिश्तेदार भी बन जाएंगी। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़