इस ख़बर को शेयर करें:
एक्टर शक्ति कपूर के इंटरव्यू में आपने अक्सर उन्हें यह कहते सुना होगा कि वे मिथुन चक्रवर्ती की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। शक्ति कहते हैं कि यदि मिथुन उन्हें तमाचा भी मार दें तो भी वे ग़ुस्सा नहीं करेंगे। दोस्तों शक्ति और मिथुन की दोस्ती बहुत पुरानी है लेकिन आपको यह जानकर ताज्ज़ुब होगा कि कभी मिथुन ने शक्ति के साथ कुछ ऐसा कर दिया था कि वे रोते-रोते अपने घर दिल्ली वापस जाने की बात करने लगे थे।
बात तब की है जब शक्ति कपूर पुणे फ़िल्म इंस्टीट्यूट में ऐक्टिंग की ट्रेनिंग लेने गये थे जहाँ मिथुन उनके सीनियर हुआ करते थे। इंस्टीट्यूट में अपना रंग जमाने के चक्कर में पहले ही दिन शक्ति ने मिथून और बाक़ी सीनियर्स को बीयर पीने का ऑफर दे दिया। मिथुन ने स्टाइलिश शक्ति को पहले तो ऊपर से नीचे तक देखा फिर उन्हें पकड़कर एक कमरे में ले गये और अपने साथियों के साथ मिलकर शक्ति को पटककर उनके लम्बे बालों को काट डाला और कहा, “ऐक्टिंग शुरू भी नहीं की और अभी से स्टार बन रहा है।”
इतना ही नहीं उसके बाद मिथुन ने शक्ति को स्वीमिंग पूल के पास ले जाकर ठण्ड में 10 राउण्ड तैरने के लिये भी कहा। पहले ही दिन हुई इतनी भयंकर रैगिंग से शक्ति की हालत ख़राब हो गयी, उन्होंने रोते हुए कहा कि “मैं कल ही वापस दिल्ली चला जाऊँगा मुझे यहाँ रहना ही नहीं है।” इस पर मिथुन को थोड़ा तरस आ गया और उन्होंने शक्ति को छोड़ दिया।
बाद में रात को मिथुन शक्ति के कमरे में पहुँचे और शक्ति से कहा, “मैं तुम्हारे कमरे को बाहर से ताला मार देता हूँ वरना रात को तुम्हारी इतनी बुरी तरह से रैगिंग होगी कि तुम सुसाइड ही कर लोगे।” इस घटना के बाद शक्ति मिथुन की इज़्ज़त करने लगे और दोनों में ख़ूब गहरी दोस्ती हो गयी कि आज तक कायम है। मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी इस पूरी कहानी को शक्ति कपूर ने ख़ुद अपने कई इंटरव्यू में बताया है।