छोड़कर सामग्री पर जाएँ

जिस सिंगर के अकड़ के आगे खौफ खाते थे बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर-डायरेक्टर

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

1950 से लेकर 1980 के दशक तक, बॉलीवुड के सुपरस्टारों की खेप को टक्कर देना वाला बॉलीवुड में एक ऐसा सिंगर था, जिसकी आवाज से जहां एक तरफ लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे. वहीं, दूसरी तरफ बड़े पर्दे पर उनकी अदाकारी देख सम्मोहित हो जाते थे. उनका हैंडसम लुक, हंसमुख स्वभाव हर किसी को भा जाता है. हर दिल की आवाज बनने वाला वो सुपरहिट सिंगर भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा पेश की गई कई अनोखी मिशाल बॉलीवुड में अभी भी मौजूद है।

बॉलीवुड में एक ऐसा सिंगर रहा है जिसने साल 1940 से1987 के बीच के अपने करियर के दौरान करीब 2700 से अधिक गाने गाए. हिन्दी के साथ ही तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम और उड़िया फिल्मों के लिए भी लगभग 700 गीत गाए. इसके साथ ही करीब 81 फिल्मों में अभिनय किया और 18 फिल्मों का बतौर निर्देशक निर्देशन भी किया. हालांकि वह दर्शकों के बीच बतौर एक महान सिंगर काफी फेमस हैं. वह अपने समय के लिए भारतीय सिनेमा के स्वर रत्न माने जाते हैं।

उस सिंगर के आगे अशोक कुमार, गुरु दत्त , देव आनन्द, सुनील दत्त, राज कपूर, राज कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स काफी मामूली लगते थे. इतना ही नहीं उस जमाने के फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स उसे अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेताब रहते हैं. उस सिंगर के घर के आगे-पीछे मंडराते रहते थे।

यहां बात हो रही है महान सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर किशोर कुमार की. किशोर कुमार भारत के एकलौते ऐसे सिंगर रहे हैं, जिसके आगे किसी की भी नहीं चलती थी. उनके घर के आगे बड़े-बड़े एक्टर डायरेक्टर -प्रोड्यूसर लंबी कतार में खड़े रहते थे. लेकिन वह उनसे तभी मिलते जब उनका मन होता था. इसके साथ ही किशोर कुमार अपने वसूलों के बेहद पक्के थे. वह कभी भी किसी घर जाकर नहीं मिलते थे।

किशोर कुमार का जलवा 5 दशक तक चला था. उन्होंने अपनी सिंगिग करियर की शुरुआत किशोर कुमार की शुरुआत साल 1948 में बनी फिल्म ‘जिद्दी’ से की थी. जिसमें उन्होंने देव आनन्द के लिए पहला गाना गाया था. जबकि एक अभिनेता के रूप में फ़िल्म ‘शिकारी’ (1946) से की. इस फिल्म में उनके बड़े भाई अशोक कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. साल 1961 में आई फिल्म ‘झुमरु’ उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।

बता दें कि किशोर कुमार बॉलीवुड में मस्तमौला रवैये के लिए काफी फेमस थे. वह दिल के बेहद साफ थे लेकिन अपनी हंसी-मजाक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में थोड़े बदनाम थे. इसके साथ ही वह काफी बेबाक भी थे. वह वही करते थे जो उनके मन के अनुकूल होता था।

कहा जाता है कि वह भले ही कई फिल्मों में, राज कपूर, राज कुमार, फिरोज खान ,विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना की आवाज बने लेकिन इन सभी के से उनकी नहीं बनी. इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर -प्रोड्यूसर ऋषिकेश मुखर्जी , एचएस रवैल और बलदेव राज चोपड़ा, आर. सी. तलवार को किशोर कुमार ने कई बार फटकार लगा चुके हैं. इन सभी के साथ किशोर कुमार के कई अजीबो-गरीब किस्से लोग चटकारे लेकर पढ़ते हैं।

कहा जाता है कि किशोर कुमार ने डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को वाचमैन ने भगा दिया था. इसके अलावा उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एचएस रवैल का हाथ अपने दांत से काट लिया था. मीडिया पर्सन के लिए अपने लिविंग रूम में खोपड़ी और हड्डियां लगवा ली थीं. इतना ही उन्होंने अपनी एक अजीब शर्त में बी. आर. चोपड़ा को बांध कर उनसे अपना मन मौजी काम करवाया था. इसके अलावा किशोर कुमार से जुड़ी ऐसी कई सारी बातें है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़