इस ख़बर को शेयर करें:
जब दिलीप कुमार ने की दूसरी शादी। तस्वीर में जिस महिला को आप देख रहे हैं उसे दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी अस्मा रहमान दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर बताया गया है। चलिए आज दिलीप कुमार की दूसरी शादी का किस्सा जानते हैं। और ये किस्सा बड़ा अजीब भी है।
एक दफा दिलीप कुमार हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच देखने गए थे। वहां उनकी मुलाकात अस्मा रहमान नामक एक महिला से हुई। उस महिला को दिलीप कुमार की बहन ने उनसे मिलवाया था। वो महिला दिलीप कुमार की बहनों फौज़िया और सईदा की दोस्त थी और शादीशुदा व तीन बच्चों की मां थी।
चूंकि दिलीप कुमार की आदत थी कि वो अपने बहन-भाईयों के दोस्तों से बड़ी गर्मजोशी से मिलते थे तो वो अस्मा रहमान से भी दिल खोलकर मिले। अस्मा रहना भी लाखों लोगों की तरह दिलीप कुमार की फैन थी। लेकिन बकौल दिलीप कुमार, अस्मा रहमान उनसे किसी फैन की तरह मिलने नहीं आई थी। बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ मिली थी।
हैदराबाद में हुई उस पहली मुलाकात के बाद भी वो महिला अपने पति के साथ दिलीप कुमार से कई जगह टकराई। खासतौर पर मुंबई के बाहर जब दिलीप कुमार होते थे तब। यानि उस महिला को ये पता होता था कि दिलीप कुमार कब कहां जाएंगे।
दिलीप कुमार ने अस्मा रहमान नामक अपनी उस दूसरी पत्नी का ज़िक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है। उन्होंने बहुत ज़्यादा खुलकर तो अस्मा रहमान के बारे में बात नहीं की। लेकिन इतना ज़रूर कहा कि हालात कुछ ऐसे बनाए गए कि उन्हें अस्मा रहमान से शादी करनी पड़ी।
वो शादी धोखे से अंजाम दी गई थी। और उसके पीछे अस्मा रहमान का लालच छिपा था। ये साल 1982 की घटना है। कोशिश तो काफी की गई थी कि दिलीप कुमार की दूसरी शादी की खबर लीक ना हो। लेकिन ऐसा हो ना सका। मीडिया में ये खबर आग की तरह फैल गई।
सायरा बानो को भी एक अखबार के ज़रिए इस खबर का पता चला। हालांकि उस वक्त उन्होंने उस खबर पर ज़रा भी यकीन नहीं किया था। ना ही उनकी मां यानि दिलीप कुमार की सास नसीम बानो को दिलीप कुमार की दूसरी शादी पर भरोसा हो रहा था।
क्योंकि सायरा से शादी के वक्त दिलीप कुमार ने गारंटी दी थी कि वो सायरा के बाद किसी दूसरी महिला से शादी नहीं करेंगे। लेकिन गड़बड़ हो चुकी थी। दिलीप कुमार की मानें तो धोखे से ही सही, लेकिन वो दूसरी शादी कर चुके थे। सायरा बानो को जब यकीन हो गया कि खबर सच है तो उनका दिल टूट गया।
सायरा बानो की स्थिति देखकर दिलीप कुमार आत्मग्लानि से भर उठे। उन्होंने सायरा बानो के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली और उनसे वादा किया कि कुछ ही समय में वो ये सब ठीक कर देंगे। उसके बाद दिलीप कुमार ने कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी उस दूसरी पत्नी से तलाक लेने की अर्ज़ी डाली। अदालत में मुकदमा चला और आखिरकार दिलीप कुमार का पीछा अस्मा रहमान से छूटा।
अपनी ऑटोबायोग्राफी में दिलीप कुमार ने ये भी बताया था कि उस मुश्किल वक्त में उनके कुछ पॉलिटीशियन मित्रों ने उनका बड़ा साथ दिया था। जैसे रजनी पटेल और शरद पवार। वहीं फिल्म जगत से प्राण साहब की पत्नी शुक्ला जी और बी.आर.चोपड़ा की पत्नी प्रकाशजी ने सायरा बानो जी का पक्ष लिया था। दिलीप कुमार शुक्लाजी और प्रकाशजी को भाभी कहा करते थे। दिलीप कुमार के दूसरी शादी करने से ये दोनों ही बहुत नाराज़ थी। इन्होंने दिलीप कुमार से कह दिया था कि अगर आपने सायरा के रहते दूसरी पत्नी को भी रखा तो आप हमें भूल जाइएगा।