छोड़कर सामग्री पर जाएँ

साठ के दशक की बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस-सिमी ग्रेवाल

इस ख़बर को शेयर करें:

सिमी ग्रेवाल का जन्म दिल्‍ली में हुआ। सिमी का पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ और इनकी पढ़ाई-लिखाई न्यूलैंड हाउस स्कूल में बहन अमृता के साथ हुई । सिमी ने पांच साल की उम्र में राज कपूर की ‘आवारा’ फिल्म देखी थी, इसके बाद से ही उनके भीतर सिनेमा को लेकर एक अलग जुनून छा गया। हालांकि, घरवाले चाहते थे कि वो अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।

सिमी ने पढ़ाई पूरी की और फिर अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने में लग गईं। और इंग्लैंड से भारत आ गई, इनकी इंग्लिश लैंग्वेज के कारण ही फिल्ममेकर्स ने इन्हें ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ फिल्म में एक रोल ऑफर किया। उस समय सिमी महज 15 साल की थी। फिरोज खान के साथ 1962 में सिमी ग्रेवाल की ये डेब्यू फिल्म थी।

इसके बाद सिमी को पहला ब्रेक फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ से मिला जिसमें उनका छोटा सा रोल भी काफी प्रभावशाली था। सिमी को सही मायनों में पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन देवियां’ से मिली।

सिमी को ‘दो बंदन’, ‘साथी, ‘मेरा नाम जोकर’ और विवादित फिल्म ‘सिद्धार्थ’ के लिए याद किया जाता है। फिल्म ‘कर्ज’ में नेगेटिव रोल में सिमी सबकी नजर में आ गईं। जौहर महमूद इन गोवा, दो बदन, आदमी, नमक हराम, हाथ की सफाई, कभी-कभी, चलते-चलते आदि उनके करियर की मुख्य फ़िल्में रही ।

फिल्मों के अलावा सिमी अपने चैट शो ‘रोंदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ के लिए भी मशहूर हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान सिमी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए जिन्होंने हर तरफ सनसनी मचा दी थी। वे उस दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्री थीं। 1970 में आई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ ने सिमी की किस्मत बदल दी। फिल्म में सिमी का रोल इतना लंबा तो नहीं था, लेकिन वो कहानी के आधार बिंदु पर घूमती थीं। खेत में कपड़े बदलने का उनका सीन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है।

1972 में फिल्म ‘सिद्धार्थ’ रिलीज हुई थी। सिमी की ये फिल्म शशि कपूर के साथ थी। इस फिल्म में सिमी ने वो बोल्ड सीन दिया था, जिसे आज भी कंट्रोवर्शियल माना जाता है। इस मूवी में सिमी के शशि कपूर के साथ न सिर्फ सेन्शुअस सीन थे, बल्कि लिप-लॉक भी था, जिसे देख उस जमाने में मामला काफी गरमा गया था। और फिल्म को बन कर दिया गया था इस वजह से सिमी ग्रेवाल का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार हो गया।

सिमी को अक्सर सफेद रंग के कपड़ों में देखा जाता है। सिमी की इसी चाहती की वजह से उन्हें ‘द लेडी इन व्हाइट’ भी कहा जाता है। सिमी के कई पुरुषों से रिश्ते रहे, जिसमें से शादी बस एक से की, वो भी चल नहीं पाई. पहला व्यक्ति था उनका लंदन में पड़ोसी और जामनगर के महाराजा. तीन साल तक ये रिश्ता चला, लेकिन फिर टूट गया. राज कपूर और मनमोहन देसाई के साथ भी उनके अफेयर के चर्चे खूब रहे।

1980 के शुरुआत में ‌सिमी का अफेयर पाकिस्तानी बिजनेसमैन जो बाद में पंजाब, पाकिस्तान के गवर्नर बने सलमान तासीर के साथ लंबे समय तक चला। .कुछ महीनों के लिए उनका अफेयर नवाब पटौदी से भी चला था. लेकिन नवाब ने इन्हें छोड़कर शर्मिला टैगोर से शादी कर ली।

रतन टाटा जब अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद भारत लौटे तो यहां उन्हें एक फिल्म एक्ट्रेस से प्यार हो गया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं सिमी ग्रेवाल थी. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे और एक दूसरे को डेट किया.

इस बात का खुलासा खुद सिमी ग्रेवाल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक ना पहुंच सका, लेकिन शादी उन्होंने की पुरानी दिल्ली की चूनामल हवेली के एक लड़के रवि मोहन से वो शायद तीन महीने ही साथ रहे होंगे. लेकिन तलाक लेते-लेते उन्हें पूरे 10 साल लग गए, तब से सिमी अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़