छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अक्षय खन्ना 28 मार्च 1975 को जन्म दिन विशेष

इस ख़बर को शेयर करें:

हिमालय पुत्र जब आई थी तब हम बच्चों में बड़ा एक्सायटमेंट था। ये सोचकर कि विनोद खन्ना का लड़का भी फिल्मों में आ गया है और विनोद खन्ना जैसा ही दिखता है। लेकिन जब ये फिल्म आई थी तब इसका भी एक गीत हमारी ज़ुबान पर चढ़ गया था। गीत के बोल थे,”ना वो इनकार करती है। ना वो इकरार करती है। हमें फिर भी यकीं है वो हमी से प्यार करती है।” इसी साल अक्षय की बॉर्डर आई। क्या शानदार फिल्म है बॉर्डर। और अक्षय ने भी बहुत बढ़िया काम किया बॉर्डर में। अक्षय का किरदार जब शहीद होता है तो सच में आंखें नम हो जाती हैं।

ये बात सच है कि अक्षय का किरदार उन ऊंचाईयों पर नहीं पहुंच सका जहां इनके पिता स्वर्गीय विनोद खन्ना जी पहुंचे थे। लेकिन अक्षय के टैलेंट पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। अक्षय की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस की नज़र से देखें तो बहुत खास नहीं रही हैं।

लेकिन अक्षय का काम उन फिल्मों में सराहनीय है। जैसे आ अब लौट चलें, दीवार, 36 चाइना टाउन, आप की खातिर, गांधी माय फादर, मेरे बाप पहले आप, और मॉम। और सफल फिल्मों की बात करूं तो बिना किसी शक या संशय के ताल, दिल चाहता है, हमराज़, हंगामा, हलचल, रेस, आक्रोश और दृश्यम 2. और भी कई फिल्में हैं जिनका ज़िक्र मैं नहीं कर रहा हूं। आप उनसे वाकिफ ही होंगे।

आज अक्षय खन्ना का जन्मदिन है। 28 मार्च 1975 को अक्षय का जन्म हुआ था। अक्षय ने भी आज तक शादी नहीं की है। एक दफा किसी ने अक्षय से पूछा कि आप कब शादी करेंगे। तो अक्षय ने जवाब दिया कि जब सलमान खान शादी कर लेंगे तब। अब इन्होंने तो वो बात मज़ाक में कही थी। लेकिन मीडिया के कुछ लोगों ने इसे कंट्रोवर्सी बनाने की कोशिशें करनी शुरू कर दी। हालांकि उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़