छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अभिनेत्री शीबा 90 के दशक का एक खूबसूरत चर्चित चेहरा

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

इनका बचपन दुबई में बीता। पढ़ाई-लिखाई भी वहीं पर हुई। ये 14-15 साल की ही थी जब इन्होंने दुबई में कुछ साड़ी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उस ज़माने में प्रिंट विज्ञापनों का चलन था। तो दुबई के लगभग हर साड़ी विज्ञापन में इनकी तस्वीरें नज़र आती थी।

एक दफा सुनील दत्त साहब जब दुबई जा रहे थे तो फ्लाइट में रखी एक मैगज़ीन में उन्होंने इनकी तस्वीर देखी। उन दिनों दत्त साहब अपनी फिल्म ये आग कब बुझेगी के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में थे। दत्त साहब ने इन्हें तलाशा और वो फिल्म ऑफर कर दी। इन्होंने भी वो ऑफर स्वीकार कर लिया औऱ ये आ गई दुबई से मुंबई।

आपमें से बहुत लोग इन्हें पहचान चुके होंगे। ये हैं शीबा। 90 के दशक का एक चर्चित और खूबसूरत चेहरा। आज शीबा जी का जन्मदिन है। 21 अप्रैल 1970 को भोपाल में शीबा जी का जन्म हुआ था। ये बहुत छोटी ही थी जब इनके माता-पिता दुबई शिफ्ट हो गए। 

इनकी स्कूलिंग व परवरिश दुबई में ही हुई। दत्त साहब की फिल्म में काम करने जब ये मुंबई आई थी तो ये सोचक आई थी कि फिल्म कंप्लीट होते ही ये वापस दुबई लौट जाएंगी और अपनी पढ़ाई कंटीन्यू करेंगी। तब दत्त साहब ने इनसे कहा था कि एक बार जो यहां आ जाता है वो फिर कहीं नहीं जाता। हुआ भी वही।

शीबा अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर ही रही थी कि इन्हें एक तमिल फिल्म ऑफर हो गई। उस फिल्म में रजनीकांत हीरो थे। रजनीकांत के साथ काम करने का मौका भी भला कौन गंवाना चाहेगा। सो इन्होंने वो तमिल फिल्म भी साइन कर ली। 

इत्तेफाक देखिए। वो तमिल फिल्म सुनील दत्त साहब की ये आग कब बुझेगी से भी पहले रिलीज़ हो गई। यानि शीबा जी की पहली रिलीज़्ड फिल्म थी अथिसाया पिरावी। फिर जैसे ही ये आग कब बुझेगी रिलीज़ हुई, शीबा जी को धड़ाधड़ फिल्में ऑफर होना शुरू हो गई। और दुबई वापस लौटने का इनका प्लान कैंसल हो गया।

शीबा जी कहती हैं कि उन्होंने कभी किसी से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली। जो भी अभिनय इन्होंने किया वो पूरी तरह से नैसर्गिक था। और इसी अभिनय के दम पर उन्होंने 90 के दशक में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। हालांकि 90 के दशक के आखिर तक इनका करियर पूरी तरह से फिनिश भी हो गया।

अर्ली 2000 तक ये कुछ फिल्मों में दिखी थी। लेकिन फिर अपनी पारिवारिक ज़िंदगी में मशरूफ हो गई। साल 1996 में ही शीबा जी ने फिल्ममेकर आकाशदीप से मैरिज कर ली थी। लव मैरिज। एक फिल्म के सेट पर शीबा और आकाशदीप की मुलाकात हुई थी। आकाशदीप उस फिल्म के डायरेक्टर थे।

पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूजे को प्यार करने लगे। और आखिरकार 27 नवंबर 1996 को शीबा जी और आकाशदीप सबीर जी ने शादी कर ली। इन दोनों के दो बेटे हैं। ह्रदय सबीर और भविष्य सबीर। बेटों की परवरिश की खातिर ही शीबा जी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर करना। शुरू कर दिया था।

हालांकि इस दौरान वो टीवी इंडस्ट्री की तरफ ज़रूर शिफ्ट हो गई। उन्होंने कुछ टीवी शोज़ में काम किया। बीते साल शीबा जी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थी। उस फिल्म में शीबा जी ने मोना सेन का किरदार निभाया था।  

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़