छोड़कर सामग्री पर जाएँ

ट्रेडिंग सीखने का सही तरीका

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

सीखने के तरीके पर अपने विचार रखते हैं। जिन्हें अभी पसंद नहीं आएगा वो महीने – दो महीने एक्टिव ट्रेड करके उसके बाद पढ़ें, पसंद आएगा। एक व्यक्ति जो बाजार को सीखना चाहता है उसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

1)आप किसी फाइनेंसियल रिसर्च इंस्टीट्यूट या मेंटर को जॉइन करें।

जॉइन करने का यह अर्थ नहीं है कि ये आपको कुछ ऐसा दे देंगे कि आप उसी दिन से प्रॉफिट निकालने लगेंगे। लेकिन ये मेंटर या फाइनेंसियल इंस्टीटूट आपको रिसर्च की ओर कदम बढ़ाने का एक रास्ता देंगे। जोकि किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादे जरूरी चीज है।

2)ज्ञान को अब चार्ट्स पर अप्लाई करें और अगले 6 महीने तक सिर्फ 5-10 शेयर लेकर ट्रेड करें।

3)5-10 मतलब 5-10 ही। अगले 6 महीने मतलब अगले 6 महीने तक।

ये पॉइंट आपको एक अच्छा ट्रेडर और एक अच्छा विश्लेषक बनने में सबसे ज्यादे मदद करेगा। यदि आपने ऐसा कर लिया तो आगे के ट्रेडिंग में आप कभी भी अनुशासन से बाहर जाकर ट्रेड नहीं करेंगे।इसके अलावा कम क्वांटिटी रखने का फायदा है कि आप ज्यादे नुकसान में नहीं जाएंगे और कम नुकसान में पोजीशन रहने के बाद आप रिसर्च पर फोकस कर पाएंगे।

4)रोजाना ट्रेड। अगले 6 महीने तक आपको उपरोक्त क्वांटिटी के साथ रोजाना ट्रेड करना है।

5) इन 6 महीने का डेटा तैयार करें। डेटा के अंदर कितने ट्रेड थे। कितने में प्रॉफिट था। कितने में नुकसान। नुकसान और प्रॉफिट का कारण क्या था।

पहले पेपर ट्रेडिंग करें। ओपेन इंट्रेस्ट देखें, बारीक नजर रखें, कैंडल पढ्ना सीखें, NSE वेबसाइट का मदद लें, बिजनेस चैनल देखें, डिसकस करें। यह कोई एक विषय नही है स्टॉक मार्केट को समझने के लिए आपको विभिन्न क्षेत्रों का अध्यन करना पड़ेगा तभी आप सफलतापूर्वक यहां अपने निवेश में अच्छी बढोत्तरी कर सकते है।

एक प्रोफेशनल ट्रेडर के ऑफिस में कौनसी चीज़ें होनी चाहिए?

एक प्रोफेशनल ट्रेडर के घर या ऑफिस जहां से भी वह काम करते हैं, उनके पास निचे दी गयी कुछ चीज़ें अवश्य होनी चाहिए।

  • ट्रेडिंग सिस्टम जिसमे 3 स्क्रीन्स होने चाहिए। एक स्क्रीन पर आपका ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर चलना चाहिए, दुसरे स्क्रीन पर चार्ट्स चलने चाहिए और तीसरा स्क्रीन एक्स्ट्रा रख लीजिये जिसको आप अन्य कामों में लगा सकें, जैसे की गूगल पर कुछ ढून्ढ रहे हों, या मोनीकंट्रोल, इन्वेस्टिंग इत्यादि जैसी वेब्सीटेस देख रहे हों।
  • इन सबको चलाने के लिए एक हाई स्पीड नेट कनेक्शन होना चाहिए। मोबाइल हॉटस्पॉट, जिओ डिवाइस इत्यादि भूल जाइये, ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन चाहिए।
  • इसके बाद होना चाहिए एक टीवी जिसमे ज़ी बिज़नेस, सीएनबीसी जैसी बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स देख सकें।
  • तीसरा होना चाहिए बाजार से सम्बंधित अखबार। मैं बिज़नेस स्टैण्डर्ड मंगवाती हूँ।
  • अगर आप अलगो ट्रेडिंग करते हैं तो उसके लिए जरूरी सब्सक्रिप्शन होने चाहिए।
  • एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जिसमे आप अपने हर ट्रेड का हिसाब किताब रख सकें।टैक्स फाइलिंग के दौरान यह एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बहुत काम आता है।
  • इस प्रकार के प्रेशर बॉल्स होने चाहिए क्योंकि कभी कभी हमारी स्ट्रेटेजी उलटी पड़ जाती है, उस वक़्त तनाव होता है, तो इस तरह के प्रेशर बॉल्स से अपने दिमाग को शांत रख सकते हैं।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़