छोड़कर सामग्री पर जाएँ

खुद करके सीखना बेहतर है – शेयर ट्रेडिंग

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

शेयर ट्रेडिंग के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक ट्रेडिंग और डीमैट खाता होना चाहिए। मैने करीब 2008 में सबसे पहले एसबीआई में एक डीमैट खाता खोला था पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने के कारण मुझे उसमें ढेला भर भी समझ नहीं आता था। कोई बताने वाला भी नहीं था। इसलिए एक साल बाद मैने उसे बंद कर दिया।

उसके बाद किसी दोस्त के बताने के बाद मैने आईसीआईसीआई में सेविंग ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोला। वो आसान था पर फिर भी शेयर मार्केट की तमाम शब्दावलियों के बारे में कोई जानकारी नहीं होने के नाते उसमें मैने ट्रायल के लिए डिश टीवी के तीन शेयर खरीदे। फिर कई सालों तक वो खाता ऐसे ही पड़ा रहा और मैने उसमें कुछ नहीं किया।

अब 2019 से मैने फिर से शेयर मार्केट में कुछ पैसे लगाने शुरू किए हैं। लेकिन इसके लिए मैने सबसे पहले ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर इस्तेमाल होने वाली शब्दावली के बारे में पढ़ना शुरू किया। इससे मेरे लिए टर्म्स को समझना आसान हो गया। शुरू में मैने सिर्फ कैसे खरीदना और बेचना है इसके बारे में जानने के लिए छोेटे शेयर खरीदने और बेचने शुरू किए। हालांकि उनसे मुझे ट्रेडिंग कमीशन देके सिर्फ नुकसान ही हुआ पर वो नुकसान 35 40 रूपये से अधिक का नहीं होता था।

अब जब मैं खरीदने बेचने की बेसिक बातें सीख गया तो अब अच्छी कंपनियों के बारे में जानने में लगा हूं। कंपनियों की बैलेंस शीट, उनपर कर्जे, काम इत्यादि के बारे में जानने की कोशिश कर रहा हूं।

कुछ फोरम्स में पढके कंपनियों के बारे में जान रहा हूं। वहां कई बार लोगों को भ्रमित करने के लिए भी सूचनाएं डाली जाती हैं इसलिए एक बारगी में किसी काी बात पर विश्वास न करें।

फिलहाल जब मार्केट बिलकुल नीचे है, मैं कुछ ब्लू चिप कंपनियों में पैसा डाल रहा हूं क्यों कि इनके बारे में मुझे बहुत रिसर्च करने की जरूरत नहीं है। ये भी लग रहा है कि जिन शेयरों की कीमत अभी गिरी हुई है कहीं मेरे रिसर्च करते करते वो फिर से उपर न चली जाए। इसलिए अलग अलग कंपनियों के 5 से 10 शेयर खऱीदता जा रहा हूं।

कुल मिलाकर करके ही सीख रहा हूं। हो सकता है आज जो सोचकर फैसला ले रहा हूं वो आगे चलकर खतरनाक साबित हो, हो सकता है बेहतर साबित हो, ये तो वक्त ही बताए गा।

तो मेरे ख्याल से खुद करके सीखना बेहतर है, जितना ज्यादा धक्के खाएंगे उतना जल्दी सीख जाएंगे। लेकिन सिर्फ उतने पैसे का इस्तेमाल करें जितना आप महीने भर में अनाप शनाप खर्च कर देते हैं। चला गया तो ये समझ लेना कि सीखने की फीस दे दी और कुछ बच गया तो समझ लेना कि सीखने का बोनस मिल गया। हां, सीखने पर इन्वेस्ट जरूर करें। यू ट्यूब देखें, टर्म्स सीखें किताबें पढ़ें।

Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी  प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़