छोड़कर सामग्री पर जाएँ

वो दिन जब नक्सली हमले में शहीद हो गई थी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशिप

इस ख़बर को शेयर करें:

बात कोई 2013 की है , छत्तीसगढ़ में 10 साल से भाजपा की सरकार थी , कांग्रेस वहा पर परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी । यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़े बड़े नेता शामिल थे । रैली खत्म करने के बाद कांग्रेस का दल सुकमा से जगदल पुर जा रहा था । लगभग 20 से 30 गाड़ियों के काफिले में नेता सहित 200 लोग सवार थे ।

सबसे आगे छत्तीसगढ़ काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की गाड़ी थी , उनके पीछे उनके बेटे दिनेश पटेल और कवासी लखमा अपने सुरक्षा बल के साथ चल रहे थे । इनके पीछे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर तोड़ने वाले महेंद्र कर्मा थे ।

महेंद्र कर्मा वह नेता थे जिन्होंने आदिवासी जनता को नकासलियों के चंगुल से बचाया । इसके कारण नक्सलियों ने उनके भाई समेत उनके 20 से ज्यादा रिश्तेदारों की हत्या कर दी थी । लेकिन वो नक्सलियों के विरुद्ध सलवा जुडूम आंदोलन कमजोर नही किया ।

महेंद्र कर्मा के गाड़ी के पीछे बस्तर के कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक उदय मुदलियार, विद्याचरण शुक्ल समेत कई नेता अपनी अपनी गाड़ियों से चल रहे थे । गाड़ियां लगभग शाम 4 बजे के आस पास झीरम घाटी के पास पहुंचती है । रास्ते पर पेड़ गिरा हुआ था । सारा काफिला वही रुक जाता है ।

जब तक कोई कुछ समझ पाता , चारो तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगती है । लगभग 1.5 घंटे फायरिंग होने के बाद नक्सली नीचे आते है । और हर लाश को पलट पलट कर देखते है । जिनके कोई घायल अगर जिंदा मिलता उसे चाकू घोंप कर मार डालते है । उसके बाद जीवित जो घायल नही थे ,उनको बंधक बनाना सुरु करते हैं ।

महेंद्र कर्मा अपनी गाड़ी में सुरक्षित थे , वो उतरकर सामने आते हैं और सबको छोड़ने के लिए बोलते है । बदले में खुद को समर्पित कर देते हैं । लेकिन नक्सली उनको थोड़ी दूर लेकर जाते है और उनकी हत्या कर देते हैं । इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशिप शहीद हो गई थी । ऐसा माना जाता है कि मुख्य टारगेट महेंद्र कर्मा जी ही थे । केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र सरकार के पास ही नक्सलियों से लड़ने के लिए जरूरी संसाधन होते हैं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़