छोड़कर सामग्री पर जाएँ

मिस सेलिंग के जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वालों रहें सावधान ! ग्राहक फांसने वाला शख्स ब्रोकर या एजेंट से वसूलता है कमीशन

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

financialexpress की इस खबर के अनुसार ठग गिरोह आपसे फोन पर तरह तरह के सवाल जवाब करता है – क्या आपको लोन की जरूरत है और कोई इंटरेस्ट फ्री लोन ऑफर करे तो? आपको सिर्फ कुछ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी होगी. जब इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो लोन देने वाली कंपनी इसमें से अपना पैसा ले लेंगी. इंटरेस्ट फ्री लोन देने के नाम पर आजकल लोगों के पास ऐसे फोन खूब आ रहे हैं. लेकिन सावधान हो जाइए, यह मिस सेलिंग के जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वालों का जाल है. पिछले दिनों इंदौर में रहने वाले एक शख्स को फर्जीवाड़ा कर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वालों का कॉल आया. उन्होंने उस शख्स को सिर्फ तीन फीसदी पर पर्सनल लोन दिलाने का वादा किया. उस शख्स को सिर्फ कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी थी. नई दिल्ली में एक शख्स से प्रीमियम का दस गुना लोन दिलाने का वादा कर इंश्योरेंस पॉलिसी बेची गई.

लोन दिलाने के नाम पर इंश्योरेंस मिस सेलिंग की घटना सिर्फ छोटे शहरों में ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में तेजी से देखने को मिल रही है. दिल्ली स्थित शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म समाधान के एक आंकड़े के मुताबिक इंश्योरेंस मिस सेलिंग के 70 फीसदी मामले लोन के बहाने इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने से जुड़े हैं. हर महीने समाधान को ऐसी शिकायतें मिलती हैं, जिनमें शिकायतकर्ता को लोन दिलाने के बदले इंश्योरेंस पॉलिसी बेची गई होती है. एक बार जब इस तरह लोन दिलाने का वादा करने वाले किसी शख्स को फांस लेते है तो वे उन्हें उन ब्रोकरों के हवाले कर देते हैं, जो इन्हें सबसे ज्यादा कमीशन देता है.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़