छोड़कर सामग्री पर जाएँ

द सोनी एंड गीता मेहता स्कॉलरशिप फॉर राइटर्स 2024

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

छात्रवृत्ति 1: द सोनी एंड गीता मेहता स्कॉलरशिप फॉर राइटर्स 2024
विवरण: द सोनी एंड गीता मेहता स्कॉलरशिप फॉर राइटर्स 2024 यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट एंग्लिया (यूईए) द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल-ईस्ट एवं  नॉर्थ अफ्रीका के प्रतिभाशाली लेखकों को सहयोग प्रदान कर सक्षम बनाने का एक अवसर है, जो यूईए में साहित्य, नाटक तथा रचनात्मक लेखन विभाग में अध्ययन करने के इच्छुक हैं।
मानदंड: भारत के मूल निवासी भारतीय लेखक के लिए उपयुक्त है, जो रचनात्मक लेखन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
इनाम/लाभ: £28,500 की राशि शिक्षण एवं रखरखाव शुल्क हेतु।
अंतिम तिथि: 01-05-2024
आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक: www.b4s.in/khbrju/SOIS6
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़