छोड़कर सामग्री पर जाएँ

भारी वाहन में डीज़ल इंजिन ही क्यों लगा होता है?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:
विश्व का सबसे बड़ा डीजल इंजन देखें – Wärtsilä RT-flex96C,

पेशे से यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा [ भारतीय रेल यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (IRIM&EE) में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी(SCRA)] बताते है। केवल बस और ट्रक ही नहीं जितने बड़े इंजन होते हैं सब डीजल ही होते हैं – यथा , रेल इंजन – जो कि 6000 hp तक के हो सकते हैं , या समुद्री जहाज जिसके इंजन 1 लाख हॉर्स पॉवर ( 100000 hp ) से ज्यादा शक्ति के हो सकते हैं वो भी डीजल इंजन ही होते हैं ,

जो ट्रक इसे खींच रहा है उसी से इसकी ऊँचाई का अनुमान लगा लीजेये .

और ये विशालं इंजन चलाता है इस विशालकाय जहाज को EMMA MAERSK

इसके कारण क्या हैं ?

मुख्य कारण हैं

दक्षता ( efficiency ) : डीजल इंजन , पेट्रोल इंजन की तुलना में 50% ज्यादा दक्ष होता है , यानि यदि 40 hp का पेट्रोल इंजन 8 लीटर तेल में 40 मिनट चालता है तो उतने ही तेल में 40 hp का डीजल इंजन 60 मिनट चलेगा . इससे तेल अर्थात मुद्रा की जबरदस्त बचत होती है
ज्यादा शक्ति : डीजल इंजन में हवा को 25- 30 गुणा तक दबाया जाता है , पेट्रोल लेंजन में 10–12 गुणा तक ही . इसका कारण है कि डीजल इंजन में केवल हवा को दबाया जाता है , जबकि पेट्रोल इंजन में पेट्रोल और हवा के mixture को दबाते हैं – इस mixture को एक सीमा से ज्यादा दबाएँ तो उए आप से आप अनियंत्रित तरीके से जलने लगता है – जिसे knocking कहते हैं और बहुत लोगों ने अपने मोटर साइकिल , स्कूटी में सुना होगा – पट … पट ..पट… की आवाज़ . इसे कम करने के लिए lead based कंपाउंड डालते हैं जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है . इसी कारण जहाँ डीजल इंजन 1 लाख hp तक प्रयोग होता है , पेट्रोल इंजन सामान्यतया 1 हज़ार hp तक ही प्रयोग होता है .

उच्च शक्ति पर कम इंजन आरपीएम rpm – डीजल इंजन जहाँ 100 से 2000 rpm पर काम करता है पेट्रोल इंजन 10,000 आरपीएम rpm तक काम करता है . ***जैसे रेल का डीजल इंजन 400 से 1000 आरपीएम पर काम करता है वहीँ कावासाकी निन्जा पेट्रोल से चलने वाली मोटर साइकिल 10,000 आरपीएम rpm पर [3]

आरपीएम rpm का अर्थ होता है एक मिनट में इंजन ( का शाफ़्ट ) कितनी बार घूमता है . rotation per minute . तो जो इंजन जितनी धीमे घूमेगा उसमें घिसाव , टूट फूट उतना ही कम होगा . जैसे आप दौड़ के आते हैं तो तुरंत थक जाते हैं लेकिन आराम से चल के आयें तो बिलकुल नहीं . सो डीजल इंजन में घिसाव आदि काफी कम होता है . रेल का एक डीजल इंजन 36 साल तक चलता है .
ज्यादा टार्क : चूँकि डीजल इंजन कम आरपीएम पर चलते हैं , इसलिए इनका टार्क ज्यादा होता है जो भा री गाड़ी के लिए उपयुक्त होता है – जैसे ट्रक , बस , रेल इंजन इत्यादि

जिन्होंने स्कूल या कॉलेज में आंतरिक दहन इंजन ( Internal Combustion Engine ) पढ़ा होगा वे नीचे के चित्र से आसानी से समझ सकते हैं – OTTO साइकिल पेट्रोल इंजन में होता है .

V1 – शुरूआती वॉल्यूम है , V2 अंतिम volume है . V1/V2 – कम्प्रेशन रेश्यो है . डीजल इंजन में देख सकते हैं V1/V2 ज्यादा है . इसीलिए इंजन की शक्ति W out , डीजल इंजन में otto या पेट्रोल इंजन से काफी ज्यादा है .

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़