छोड़कर सामग्री पर जाएँ

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए कितना जरुरी है दैनिक अखबार

इस ख़बर को शेयर करें:

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित “सिविल सेवा परीक्षा” के लिए तैयार सभी प्रतियोगियों को इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए उन्हे अपनी अध्ययन प्रणाली में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है, और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लेते ही उस यात्रा में आने वाली हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य के अतिरिक्त कुछ आवश्यक नही होता। इसीलिये प्रतियोगी इस परीक्षा की तैयारी के लिये कई प्रकार की तणनीतियों के अंतर्गत अध्ययन करते हैं, और इस अध्ययन यात्रा का एक महत्वपूर्ण भाग है “दैनिक अखबार” (Daily Newspaper).

अब यदि न्यूजपेपर की बात करें तो अंग्रेजी भाषा से सिविल सेवा की तैयारी करने के लिये “द हिन्दू अखबार” (The Hindu Newspaper) सबसे अधिक लोकप्रिय है। किन्तु हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिये भी कई दैनिक अखबार हैं जिनके माध्यम से छात्र परीक्षाप्योगी महत्वपूर्ण नोट्स बना सकते हैं।

इनमें से कुछ प्रमुख नाम नीचे दिये जा रहे हैं:

दैनिक ट्रिब्यून
दैनिक भास्कर
दैनिक जागरण
नवभारत
बिजनेस स्टैंडर्ड
इकोनॉमिक टाइम्स
दैनिक नौज्योति
कुछ अन्य प्रमुख समाचार स्रोत

बीबीसी हिंदी (आनलाईन)
साप्ताहिक / मासिक आर्थिक बुलेटिन

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़