इस ख़बर को शेयर करें:
छात्रवृत्ति 2: | आईसीआरओ अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 |
विवरण: | आईसीआरओ अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत भारतीय पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) की एक संयुक्त पहल है।इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए कक्षा 12वीं पास, ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में पढ़ रहे व ग्रेजुएशन पूरा कर चुके विद्यार्थियों सहित डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। |
मानदंड: | 18-45 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं। आवेदक 12वीं पास, ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का विद्यार्थी या ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक होना चाहिए जिसके पास वैध आधार कार्ड हो। |
इनाम/लाभ: | प्रमाण पत्र और हर महीने 6,000 रुपए का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। |
अंतिम तिथि: | 01-10-2024 |
आवेदन कैसे करें: | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। |
आवेदन लिंक: | www.b4s.in/khbrju/ICRA1 |
ज्यादा पसंद की गई खबरें:
यूपीएससी का दूसरा नाम है “अनिश्चितता”
संघर्ष की कहानी: ऑटो रिक्शा चालक का बेटा बना देश का सबसे कम उम्र के IAS अधिकारी
द सोनी एंड गीता मेहता स्कॉलरशिप फॉर राइटर्स 2024
संघ लोक सेवा परीक्षा के लिए हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को समस्याओं से कैसे निपटा जाये ?
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर ) इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए कितना जरुरी है दैनिक अखबार
कोंचिंग की टेस्ट सीरीज V/S पुराने प्रश्न पत्र से यूपीएससी प्रीलिम्स में कितना फायदा होता हैं?
भारी वाहन में डीज़ल इंजिन ही क्यों लगा होता है?