छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पूनम ढिल्लन के फिल्मी कदम से कई साल तक इनकी मां रही नाराज़ पिता ने किया था सपोर्ट

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

पूनम ढिल्लन तब मात्र 15 साल की थी जब वो पहली दफा चंडीगढ़ से मुंबई फिल्मों में काम करने आई थी। वो दसवीं क्लास में ही थी जब उन्होंने यंग मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था। उस कॉन्टेस्ट की कुछ तस्वीरें यश चोपड़ा जी ने देखी और उन्होंने पूनम को त्रिशूल फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। 

इस तरह पूनम ढिल्लन का फिल्मी सफर शुरू हुआ। त्रिशूल में पूनम ढिल्लन ने कुसुम का किरदार निभाया था। उस फिल्म में इन पर एक गाना भी शूट किया गया था जिसके बोल थे ‘गपुची गपुची गम गम।’ पूनम कहती हैं कि आज जब वो इस गाने को देखती हैं तो उन्हें खुद पर बड़ी हंसी आती है।

त्रिशूल के तुरंत बाद यश चोपड़ा ने पूनम ढिल्लन को नूरी फिल्म से बतौर हीरोइन फिल्मों में लॉन्च किया। नूरी कामयाब रही। और पूनम ढिल्लन की गाड़ी चल निकली। इस फिल्म के लिए पूनम को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला। और पूनम फिल्म इंडस्ट्री की ए-ग्रेड एक्ट्रेस बन गई। हालांकि पूनम ने इस दौरान पढ़ाई नहीं छोड़ी।

उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। वैसे, पूनम ढिल्लन ने जब फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी तो उनकी मां को ये बात पसंद नहीं आई थी। कई सालों तक इनकी मां इनके इस फैसले से नाराज़ रही थी। उस वक्त इनके पिता ने इनका काफी सपोर्ट किया था। बाद में मां की नाराज़गी भी खत्म हो गई।

आज पूनम ढिल्लन का जन्मदिन है। 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में पूनम ढिल्लन का जन्म हुआ था। चूंकि इनके पिता एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे तो देश के अलग-अलग शहरों में इनका बचपन बीता था। इनके माता-पिता चाहते थे कि ये पढ़-लिखकर डॉक्टर बनें। इनके दोनों सिबलिंग्स डॉक्टर ही हैं।  मगर पूनम ढिल्लन की किस्मत इन्हें फिल्मों में ले आई। पूनम ढिल्लन ने प्रोड्यूसर अशोक ठाकेरिया से शादी की है। इनके दो बच्चे हैं। बेटी पलोमा और बेटा अनमोल।

एक इंटरव्यू में पूनम ढिल्लन ने बताया था कि जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म रेड रोज़ में काम कर रही थी तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जो उन्हें बहुत बुरा लगा था। दरअसल, फिल्म में एक सीन था जिसमें पूनम ढिल्लन नहाकर आती हैं और तैयार होती हैं।

वो सीन शूट करने के लिए जब एक ऑफ सोल्डर टॉप पहनकर पूनम ढिल्लन अपना शरीर गीला करके आई तो उस वक्त एक स्टिल फोटोग्राफर ने उनकी एक फोटो ले ली। उस फोटो को देखकर लग रहा था मानो पूनम ढिल्लन नहा रही हैं तब ये फोटो लिया गया है।

प्रोड्यूसर ने उसी तस्वीर को फिल्म की मार्केटिंग के लिए यूज़ किया। लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो वो सीन उसमें था ही नहीं। उसे एडिटिंग में काट दिया गया था। पूनम ढिल्लन को ये बात काफी बुरी लगी थी। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़