इस ख़बर को शेयर करें:
चलिये आज कुछ नया सीखने योग्य प्रश्न अनुरोध आया है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि ऐसे प्रश्नों का उत्तर देना मुझे बेहद पसंद है। लेकिन ऐसे अनुरोध बहुत कम आते हैं। प्रश्न में दो शब्दों का जिक्र किया गया है।
1)बीटा
2)थीटा
भले ही दोनों शब्द सुनने से एक समान कार्य मे उपयोग होने वाले प्रतीत हो रहे हों लेकिन बाजार में दोनों के बीच मे काफी अंतर है और दोनों का उपयोग भी अलग-अलग जगह पर किया जाता है। बीटा का उपयोग सामान्यतः इक्विटी(स्टॉक) ट्रेडिंग के लिए किया जाता है तो वहीं थीटा का उपयोग ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़ा है। चलिये आसान शब्द में और संक्षेप में दोनों को समझते हैं।
1)बीटा:- इसके उपयोग से स्टॉक का इंडेक्स के सापेक्ष वोलैटिलिटी मापा जाता है। हम अक्सर गौर करते होंगे कि बाजार बढ़ रहा है लेकिन फिर भी कुछ स्टॉक नीचे गिर रहा है, या बाजार गिर रहा है तो भी कुछ स्टॉक बढ़ रहा होता है, या बाजार थोड़ा सा बढ़ा लेकिन कुछ स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिल गया, या बाजार थोड़ा सा गिरा और कुछ स्टॉक में अच्छी गिरावट देखने को मिल गया।
ऐसा उसकी बीटा वैल्यू के कारण होता है, आदर्श बीटा वैल्यू 1 को कहा जाता है। अर्थात यदि किसी स्टॉक का बीटा वैल्यू 1 है तो हम उसमें देखेंगे कि जितनी फीसदी बाजार ने बढ़त दिखाया है..उसी के सापेक्ष हमारे उस स्टॉक ने भी मूवमेंट दिया होता है।
लेकिन वहीं यदि स्टॉक का बीटा वैल्यू 4 हैं तो ऐसे में यह बाजार से 4 गुना तेज मूवमेंट दिखायेगा। यदि बाजार 1 फीसदी बढ़ा तो चुने स्टॉक में 4 फीसदी की बढ़त दिखेगा वहीं यदि स्टॉक फीसदी गिरा तो उस स्टॉक में उसी सापेक्ष 4 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिलता है, उम्मीद है आपको बीटा समझ मे आया होगा, अब हम बात करते हैं थीटा पर।
2)थीटा: – यह ऑप्शन ग्रीक से जुड़ा शब्द है।जिसे टाइम decay भी कहते हैं, यदि हम एक ऑप्शन ट्रेडर हैं तो कुछ चीजें हमने अवश्य नोटिस किया होगा।
जैसे: मान लीजिए 19600 ATM स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन हमने सोमवार को 50 की प्रीमियम पर खरीद लिया। अगले दिन बाजार उसी प्राइस पर ओपन हुआ है। लेकिन यह क्या हमारा प्रीमियम घटकर 50 से 30-32 आ जाता है।
दरअसल यह प्रीमियम का गलत थीटा के कारण होता है। थीटा हमसे कहता है कि भले ही बाजार मूव करे या न करें.. आप किसी ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को जितनी देर होल्ड करेंगे ..आपको उसके अनुसार pay करना पड़ेगा। उम्मीद है आपको आसान शब्द में थीटा समझ मे आया होगा।
Disclaimer :– khabarjunction.com पर Share Market ट्रेडिंग से सम्बंधित दिए हुए लेख केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। Share Market ट्रेडिंग काफी रिस्की है khabarjunction.com वेबसाइट किसी भी तरह से आपको लाभ / हानि होने का दावा नहीं करता है। ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित नही करता हैं। इसलिए किसी भी Share में निवेश करने से पहले किसी प्रोफेशनल से संपर्क करके ट्रेडिंग करें।