छोड़कर सामग्री पर जाएँ

माधुरी और जडेजा के अफेयर का ज़िक्र

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

बहुतों को शायद यकीन ना हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब 90s के नामी क्रिकेटर अजय जडेजा और मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी कुछ वक्त के लिए रिलेशन में आए थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इन दोनों के नसीब में जन्म-जन्मांतर का साथ था ही नहीं। सो कुछ वक्त डेटिंग करने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई। चलिए, ये किस्सा भी विस्तारपूर्वक जानते हैं।

माधुरी और अजय जडेजा की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। दोनों किसी विज्ञापन के लिए फोटोशूट करने आए थे। अब क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ के बीच दोस्ती होना कोई आज की बात तो है नहीं। सो माधुरी और अजय जडेजा के बीच भी दोस्ती हो गई। जो गुज़रते वक्त के साथ गहरी होती चली गई। शुरुआत में तो इनकी दोस्ती पर किसी का ध्यान नहीं गया।

क्योंकि माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानियां तो अक्सर सामने आती ही रहती थी। इसलिए जडेजा संग उनके रिलेशन को शुरू में किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। अनिल कपूर के साथ उनके अफेयर की अफवाहें किसी वक्त पर खूब चली थी। जबकी संजय दत्त संग उनका रिश्ता तो जगजाहिर था। लेकिन अजय जडेजा के साथ उनका रिश्ता औरों से अलग था। धीरे-धीरे मीडिया में माधुरी और जडेजा के रिश्ते का ज़िक्र होना शुरू हुआ। इन दोनों के बारे में बातें होनी लगी।

गॉसिप्स कॉलमों में इनके अफेयर के चर्चे भी होने लगे। तब इस तरह की बातें भी निकलकर सामने आई थी कि अजय जडेजा, जो फिल्मों में काम करना चाहते थे, उन्होंने माधुरी से इसके लिए मदद भी मांगी थी। उस कहा जाता था कि जडेजा ग्लैमर वर्ल्ड से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित हैं। इसिलिए वो फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते हैं।

अब चूंकि जडेजा 90s में टीम इंडिया का बड़ा नाम थे। वाइस कैप्टन भी रह चुके थे तो माधुरी को उनमें भविष्य की संभावनाएं नज़र आने लगी थी। कहा जाता है कि माधुरी ने अजय जडेजा के फिल्मी करियर को स्टार्ट करने के लिए बॉलीवुड के कुछ बड़े और नामी प्रोड्यूसर्स से बात भी शुरू कर दी थी। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। कि तभी, साल 1999 में अजय जडेजा का नाम भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आ गया।

अज़हरुद्दीन के साथ-साथ जडेजा भी उस मामले में आरोपी थे। और उन पर पांच साल का बैन भी लगा दिया गया था। यानि जडेजा का चमचमाता क्रिकेट करियर एक दुखद मोड़ पर आकर थम गया। और ना सिर्फ क्रिकेट करियर, बल्कि माधुरी संग उनका रिश्ता भी उस प्रकरण के बाद खत्म हो गया।

ना तो माधुरी और ना ही उनकी फैमिली को अजय जडेजा के साथ जुड़ा मैच फिक्सिंग का वो विवाद हजम हो रहा था। माधुरी की फैमिली तो वैसे भी शुरू से ही अजय जडेजा संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थी। माधुरी को भी इस बात का डर था कि जडेजा से जुड़ा विवाद कहीं उनके करियर पर भी बुरा असर ना डाले। वैसे भी माधुरी उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक थी।

कुछ लोग इनका रिश्ता टूटने की एक वजह ये भी बताते हैं कि माधुरी जहां अपनी प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखती थी। तो वहीं जडेजा एकदम मस्तमौला और घूमने-फिरने के शौकीन इंसान थे। इस लिहाज से दोनों की शख्सियत एक-दूजे के एकदम अपोज़िट थी। हालांकि इस पॉइन्ट में कुछ खास दम नज़़र नहीं आता। क्योंकि अगर ये ही वजह होती तो फिर रिलेशन होने का कोई सवाल ही नहीं था।

तो खैर, माधुरी दीक्षित ने अजय जडेजा के बाद किसी और हस्ती के साथ किसी रिश्ते की शुरुआत नहीं की। उन्होंने अपना पूरा ध्यान फिल्मों पर लगाया। माधुरी जब डॉक्टर श्रीराम नेने से मिली तो फिर ऐसे मिली की उनके साथ शादी करके अमेरिका शिफ्ट हो गई।

दूसरी तरफ अजय जडेजा ने भी स्कूल में साथ पढ़ने वाली लड़की अदिति जेटली से साल 2001 में शादी कर ली। हालांकि एक्टर बनने का अपना ख्वाब अजय जडेजा ने पूरा ज़रूर किया। 2003 में आई सुनील शेट्टी व सनी देओल की फिल्म खेल में उन्होंने पहली दफा काम किया।

लेकिन एक्टिंग में उनकी दाल नहीं गली। दोबारा वो दिखे 2009 में आई ‘पल पल दिल के साथ’ नाम की फिल्म में। और फिर कभी अजय जडेजा ने किसी और फिल्म में एक्टिंग करने की कोशिश नहीं की। सिवाय 2013 की ‘काय पो चे’ को छोड़कर। उसमें भी अजय का कैमियो ही था। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़