छोड़कर सामग्री पर जाएँ

राजकुमार और धर्मेन्द्र का एक किस्सा जहाँ से शुरु हुई इनकी तकरार

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

राजकुमार और धर्मेन्द्र का झगड़ा कई बार हुआ.. वो सारे किस्से मैं आपको बाद में बताऊंगा लेकिन एक किस्सा जहाँ से इनकी तकरार की शुरुआत हुई वो किस्सा आज मैं आपके रूबरू करने जा रहा हूं..दरअसल धर्मेन्द्र और राजकुमार की पहली मुलाकात साल 1965 में काजल फ़िल्म के सेट पर हुई थी। धर्मेन्द्र को उस वख्त इंडस्ट्री में आये हुए कुछ ही समय हुआ था लेकिन राजकुमार एक कामयाब ऐक्टर थे निर्देशक ने जब पहली बार धर्मेन्द्र की मुलाकात राजकुमार से करवाई थी तो राजकुमार ने धर्मेन्द्र के डील डाल का मजाक उड़ाया था।

जब काजल फिल्म के निर्देशक ने धर्मेंद्र को राजकुमार से मिलवाया था तो धर्मेन्द्र राजकुमार से बहुत शालीनता से मिले थे तो .. धर्मेंद्र के डील डाल और हाथ देख कर राजकुमार साहब ने डायरेक्टर से कहा के ऐसे पहलवान कहाँ से उठा कर लाते हो..ये तो ऐसा लगता है के ये सीधा अखाड़े से यहाँ पर आया है। इस पहलवान को लेकर तुम फ़िल्म में एक्टिंग करवाओगे या पहलवानी करवाओगे।

ऐसा कहने के बाद राजकुमार ज़ोर ज़ोर से हसने लगे..धर्मेन्द्र वहीँ पर खड़े थे और वो नए नए होने की वजह से वो ये सुनकर खामोश रहे लेकिन कहते हैं के राजकुमार कुछ न कुछ ऐसा ही मजाक करते रहे जिसकी वजह से धर्मेन्द्र ने आपा खो दिया और राजकुमार का कॉलर पकड़ लिया। सेट पर लोगों ने बीच बचाव करके दोनो को अलग किया।

लेकिन.राजकुमार सेट से वाक आउट कर गए और निर्देशक उन्हें मनाने लगे..लेकिन राजकुमार ने शर्त रख दी के धर्मेन्द्र मुझ से सभी के सामने माफ़ी मांगे तो मैं शूट पर आऊँगा। धर्मेन्द्र माफी मांगने को तैयार नहीं थे तो उस दिन सेट पर मीना कुमारी भी मौजूद थी और धर्मेन्द्र उन्हे बहुत मानते थे तो मीना कुमारी ने धर्मेन्द्र को समझाया के वो बड़े कलाकार हैं..तुम नए हो इसलिए तुम्हे किसी बड़े स्टार से बिगाड़नी नहीं चाहिए।

देसी जाट के दिमाग मे मीना कुमारी के बोल घुस गए और उस दिन धर्मेन्द्र ने मीना कुमारी के समझाने के बाद राजकुमार से माफ़ी मांगी लेकिन दूसरी तरफ़ भी राजकुमार थे माफ़ी मांगने के बाद भी राजकुमार की एक शर्त थी के आगे किसी भी सीन में मैं धर्मेन्द्र के साथ काम नहीं करूंगा। उसके बाद बाकी फ़िल्म में धर्मेन्द्र को अलग शूट किया गया और राजकुमार को अलग शूट किया गया..और बाद में एक सीन बनाया गया।

धर्मेन्द्र अपने देसी पने के कारण मसहूर रहे और राजकुमार अपने अखड़ स्वभाव के लिए.. लेकिन राजकुमार दिल के बुरे इंसान नहीं थे, जिस जिस ने भी उनके साथ काम किया सभी ने किसी न किसी वख्त कहा के हाँ वो थोड़े अड़ियल ज़रूर थे लेकिन उन जैसा ऐक्टर दूसरा नहीं हो सकता, वो एक अच्छे ऐक्टर थे और लेकिन वो ऐसा मजाक करते थे जिसे किसी भी दूसरे इंसान के लिए पचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता था।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़