छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Fiverr पर अपना कैरियर कैसे बनाये, Fiverr कैसे काम करता है?

इस ख़बर को शेयर करें:

आपने जब भी कभी Internet पर Online पैसे कमाने के बारे में सर्च किया होगा, तो कभी ना कभी Freelancing का नाम जरूर सुना होगा। आज के समय में Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Fiverr से पैसे कमाने के बारे में बतायेंगे। Internet एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप घर बैठे Part Time में काम करके अच्छे पास कमा सकते हैं। Fiverr एक Freelancing Platform है, यदि आपके पास किसी भी प्रकार की कोई Skill है, तो आप उसकी मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपको Fiverr के बारे में जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Fiverr एक बहुत पॉपुलर Freelancing Platform है। जिस पर दुनियाभर के लाखों-करोड़ों Freelancer और Clients रजिस्टर हैं।

जहाँ पर Freelancer अपनी Skill से Clients का Work करते हैं। जिसके बदले में Clients उनको पैसे देते हैं। Fiverr, Freelancing और Clients के बीच एक Third Party की तरह काम करता है और बदले में दोनों तरफ से कुछ पैसे चार्ज करता है।

Fiverr पर आप बहुत सी Skill जैसे – प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिकल राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, वेब डवलमेंट आदि के सर्विस को Gigs के जरिए बेच सकते हैं। Fiverr पर सर्विस के Offer को Gigs कहा जाता है।

इस पर कोई भी Gigs की शुरुआत $5 से होती है। यदि आप किसी Skill में एक्सपर्ट हैं और अपने Clients को अच्छा काम करते हैं, तो वह आपको 5 स्टार रेटिंग देता है। जिससे आपकी Profile Grow होती है और आपको अधिक Gigs मिलने के Chance होते हैं।

आप Fiverr पर कमाए हुए पैसे को PayPal की मदद से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके Fiverr Account में कम से कम $1 होने चाहिए।

Fiverr कैसे काम करता है? (How does Fiverr work in Hindi)
जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया है कि Fiverr एक Freelancing Platform है। जिस पर Client और Freelancer अपने-अपने Account बनाकर एक दूसरे से Connect होते हैं। Freelancer अपनी सर्विस को Gigs के रूप में Fiverr पर Add करते हैं और Client उन Gigs को Buy करते हैं।

एक बार जब Client आपके द्वारा काम करने के आप को जो Payment करता है उसमें से Fiverr 5.5%-20% तक कमीशन चार्ज करता है। Fiverr, क्लाइंट और फ्रीलांसर को अपने में कनेक्ट करके पैसे कमाता है। चलिए अब क्लाइंट और फ्रीलांसर को थोड़ा अच्छे से समझते हैं।

#1 – Freelancer (Service प्रदान करने वाला)
Fiverr पर जो व्यक्ति सर्विस प्रदान करता है। उसे Freelancer कहा जाता है। एक फ्रीलांसर को जितनी स्किल आती हैं वह उन सभी के यहाँ पर Gigs बनाकर बेचता है। एक Freelancer लगातार यह कोशिश करता है कि सुअके द्वारा प्रदान की गई सर्विस पर उसे 5 स्टार रेटिंग मिल सके। जिससे आगे चलकर उसे और अधिक Order मिल सकें।

#2 – Client (Service खरीदने वाला)
Fiverr पर जो व्यक्ति किसी सर्विस को Buy करता है। उसे Client कहा जाता है। Client इस वेबसाइट पर आकर अपनी सर्विस को सर्च करता है। इसके बाद उनकी सर्विस से संबंधित कई प्रोफाइल आ जाती हैं। उसमें से उनको जिस भी प्रोफाइल का काम अच्छा लगता है, वे उसे Order कर देते हैं।

Fiverr पर Work कैसे होता है?
यहाँ तक आप Fiverr क्या है और Fiverr कैसे काम करता है? आप अच्छे से समझ गये होंगे अब हम आपको बतायेंगे कि Fiverr पर Work कैसे होता है? जिसे आप नीचे विस्तार से जानेंगे।

#1 – Registration – सबसे पहले Freelancer और Client दोनों Fiverr पर अपना Account बनाते हैं। Fiverr पर अकाउंट बनाने के लि Gmail ID, Password और Username की आवश्यकता होती है।

#2 – Gig Creation – इसके बाद एक Freelancer उस पर अपनी Services की Gigs को List करते हैं। Gigs में Skills, Services, Price, Delivery Time आदि सारी जानकारी साफ-साफ Add की जाती है।

#3 – Gig Search – एक Client, Fiverr पर मौजूद Gigs को Keyword की मदद से सर्च करता है। जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार अपने लिए एक Best Gigs को Find करता है।

#4 – Select Gig – अपने लिए Gigs को Find करने के बाद Client आपकी Gigs को सेलेक्ट करके उसके Portfolio, Rating, Review आदि सारी चीजों को देखता है।

#5 – Communication – आपकी Gigs से संबंधित किसी सवाल के लिए Client, Fiverr की मदद से आप से Communication करता है।

#6 – Order Placement – Client को जब सब कुछ पसंद आ जाता है, तो वह Order Placement करता है। जिसके बाद उसे Price, Order Delivery का समय आदि सारी चीजें मिल जाती हैं।

#7 – Order Delivery – इसके बाद आप Client के Order को Complete करके Delivered करते हैं। आप यह ऑर्डर Fiverr के द्वारा Files, Documents, Design, Video आदि माध्यम में भेज सकते हैं।

#8 – Feedback & Ratings – एक बार जब Client के पास ऑर्डर डिलवर हो जाता है, तो वह आपके द्वारा किए गये Work को Feedback & Ratings करता है। यदि Client आपके द्वारा किए कार्य को अच्छा बताता है और अच्छी रेटिंग देता है, तो इससे आपकी प्रोफाइल और अधिक Trusted बनती है। जिससे आपको और अधिक ऑर्डर मिलते हैं।

#9 – Payment – जब Client आपके द्वारा किए Work से पूरी तरह से संतुष्ट हो जाता है। तब जाकर Fiverr अपना कमीशन काटकर आपके Payment को Release करता है। एक बार आपके Account में $1 हो जाता है, तो उन्हे आप PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

लेख को यहाँ तक पढ़कर समझ गये होंगे कि Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Account बनाना बहुत जरूरी है, तो चलिए जानते हैं कि Fiverr पर Account कैसे बनाएं?

Fiverr पर Account कैसे बनाएं? (As A Freelancer)
Fiverr पर दो तरफ एक Account बनते हैं। एक Freelancer तथा दूसरा Client के लिए। अब यदि आप Fiverr से पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो जाहिर सी बात आपको एक Freelancer Account बनाना होगा।

Fiverr पर Account बनाना बहुत ही आसान है। अब बस मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें। फिर देखिए मिनटों में आपका एक Seller Account बनकर तैयार हो जायेगा।

Step#1 – सबसे पहले आपको गूगल में Fiverr लिखकर सर्च करना है और SERPs में पहली वेबसाइट पर क्लिक करके Fiverr की Official Website पर पहुंच जाना है।

Fiverr पर Account कैसे बनाएं
Step#2 – इसके बाद Right Side में ऊपर आपको Join का बटन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step#3 – इतना करने के बाद आपके सामने एक नई पॉपअप विंडो Open होगी। जिसमें आप Continue with Google पर क्लिक करें।

Step#4 – इसके बाद आपको उस Gmail ID को सेलेक्ट कर लेना है। जिसकी मदद से आप अपना Fiverr में अकाउंट बनाना चाहते हैं और Continue पर क्लिक करें।

Step#5 – अब आपको अपना username और Password Enter करके Join Button पर क्लिक करना है।

Fiverr पर Account कैसे बनाएं-1
Step#6 – इसके बाद आपकी Gmail को Verify करने के लिए एक मेल आयेगा। जिसे Open करके आपको Active पर क्लिक करना है।

  • इतना करते ही आपका Fiverr Account बनकर तैयार हो जाता है, लेकिन अभी आपका Seller Account बनना अभी बाकी है।
  • Step#7 – इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल Image पर क्लिक करके Become A Seller पर क्लिक करना है।
  • Step#8 – इसके बाद आपसे कुछ Information मांगी जायेगी। जिसे Fill करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • बधाई हो! इस प्रोसेस को Complete करते ही आपका Fiverr Account बनकर तैयार हो जाता है।

Fiverr पर अपना Account बनाने के बाद जानते हैं कि Fiverr पर Gig कैसे बनाए? क्योंकि आप बिना Gig बनाए Fiverr से पैसे नहीं कमा सकते हैं।

Fiverr पर Gig कैसे बनायें?
आप Fiverr पर एक प्रोफाइल से सिर्फ 7 Gigs की बना सकते हैं। इसलिए आपको सोच समझकर Gigs बनाना है। बैसे Fiverr पर आप बड़ी आसानी से Gig बना सकते हैं। बस इसके लिए आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपनी Gmail ID और पासवर्ड की मदद से अपने Fiverr Account को Log in करें।
  • इसके बाद Gig >> Selling ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी Gig का Title लिखना होगा।
  • इसके बाद अपनी Gig को Category को सेलेक्ट करके उससे संबंधित Tags को Enter करें।
  • इतना करने बाद आपको Scope and Pricing का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आपको वो Price डालना है, जो आप अपनी सर्विस चार्ज करेंगे।
  • अब आपको बढ़िया से Description और FAQ लिखना है।
  • इसके बाद आपकी क्या Requirement है उसे लिखना है।
  • आप अपने द्वारा किए गये काम की कुछ स्क्रीन शॉट या ईमेज को Upload करें।
  • और सबसे अंत में Publish पर क्लिक करें।
  • बधाई हो! आपकी Gig बनकर तैयार हो चुकी है।

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye?
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आप किसी न किसी ऐसी Skill में Expert हो जिसकी आज के समय में अच्छी खासी डिमांड हो। यदि आपके पास ऐसी कोई स्किल है, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।

Step#1 – अपना Account Create करें
सबसे पहले आपको Fiverr पर अपना Account Create करना है। इसके लिए आपको गूगल में Fiverr लिखकर सर्च करना है और सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करके Join या Sign Up पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको वो सारी जानकारी Enter करनी है, जो यहाँ पर आपसे मांगी जाए। एक बार Account Create होने के बाद अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Customize करें और अपनी Skills और Portfolio को हाइलाइट करें।

Step#2 – Services Select करें
आप जिन-जिन Skill में Expert हैं उन सर्विस को सेलेक्ट करें। जैसे Graphic Design, Content Writing, Web Development, Social Media Marketing, Video Editing, Voice Over, Translation, Thumbnail Making आदि। मेरी राय आप सिर्फ और सिर्फ उन्ही सर्विस को सेलेक्ट करें जिनमें आप एक्सपर्ट हैं।

Step#3 – Gig Create करें
अब आप अपनी सर्विस की एक-एक करके सारी Gig Create करें। Gig Create करने के बारे में मैंने पहले ही ऊपर आपको बता दिया है।

Step#4 – Promote करें
अब आप अपनी प्रोफाइल और Gigs को अच्छे से प्रोमोट करें। जिससे आपको सेल प्राप्त हो सके। आप Gigs को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step#5 – Order Complete करें
जब आपको अपनी Gigs पर ऑर्डर मिलने लगें, तो आप उन्हे अच्छे से Complete करें। जिससे यदि आपका Client खुश होगा, तो वह आपको अच्छा फीडबैक और हाई रेटिंग प्रदान करेगा। जिससे आपकी प्रोफाइल विश्ववसनीय बनेंगी और आपको अधिक Order मिलने लगेंगे।

Step#6 – Payment प्राप्त करें
इसके बाद जब Client आपके द्वारा किए गये काम को Approve करेगा, तो Fiverr आपके Payment को रिलीज कर देता है। एक बार जब आपके Fiverr Account में $1 हो जाए तो आप उसे PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए? जानने के बाद अब जानते हैं Fiverr से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके
Fiverr से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम इस लेख में आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बतायेंगे। जिनकी मदद से आज के समय में लोग लाखों रुपये महीने के कमा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Content writing के द्वारा Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
Content writing एक ऐसी Skill है जिसके द्वारा आप Fiverr से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Fiverr पर अपना अकाउंट बनाकर Gig Create करनी होगी और आप आर्टिकल में Words के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

यह बात तो आपको पता ही होगी कि कंपनियां अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए Freelancer हो Hire करती हैं यदि उन्हे आपका काम अच्छा लगता है, तो वे इस काम के लिए आपको Hire कर सकते हैं। इसके आलावा ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर जिन्हे आर्टिकल लिखना नहीं आता है और वे ब्लॉग चलाना चाहते हैं, तो वे भी Content writing करवाते हैं।

यदि आपको Content writing अच्छे से आती है, तो आप दिन के दो तीन आर्टिकल लिख सकते हो और ऐसा करके आप महीने के 30000 से 40000 रुपए कमा सकते हैं क्योंकि ऐसा करके लोग इससे भी अधिक पैसे कमा रहे हैं, तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं।

#2 – Graphic Designing करके Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप Graphic Designing में माहिर हैं, तो आप Fiverr का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने द्वारा किए Graphic Designing के प्रोजेक्ट के Bid को अपने अकाउंट में Add करना है। ऐसा करने से आपको आसानी से काम मिल सकता है और उस काम पूरा करके आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

#3 – Web Designing करके Fiverr से पैसे कैसे कमायें?
Web Designing एक ऐसी स्किल है जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में वेबसाइट डेवलपर की बहुत ज्यादा डिमांड हैं। जिसका सबसे कारण है कि वेबसाइट को डिजाइन करना थोड़ा कठिन काम है और एक वेबसाइट डेवलपर यह काम बड़ी आसानी से और अच्छा कर सकता है।

एक वेबसाइट डेवलपर को Fiverr पर बहुत ज्यादा Order मिलते हैं, लेकिन यह Order उसके काम पर निर्भर करते हैं क्योंकि जब किसी Client को आपका काम अच्छा लगेगा तभी वह आपका Order Place करेगा।

#4 – E-book लिखकर Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
E-book जिसे Electronic Book भी कहा जाता है क्योंकि यह हार्ड काफी में नहीं होती, इसे आप किसी डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर आदि की मदद से एक्सेस और पढ़ते हैं। आज के समय में लोग हार्ड कॉपी के स्थान पर E-Book ज्यादा पढ़ना चाहते हैं, क्योंकि इसे आप अभी भी कहीं भी पढ़ सकते हैं।

इसलिए E-book Writing की भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। यदि आपको E-book Writing आती है, तो आप Fiverr पर अपनी इससे संबंधित प्रोफाइल बना सकते हैं और उसमें अपने द्वारा लिखी गई E-book को भी Add कर सकते हैं। जिससे लोग पढ़कर यह जांच सकें कि आप कितनी अच्छी E-book Writing करते हैं। उसके बाद वो भी आप से E-book Writing करवा सकते हैं। आप E-book Writing करके महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

#5 – Translator Work करके Fiverr से पैसे कमाए?
यदि आपको कई अलग-अलग देशों की भाषायें आती हैं, तो Fiverr पर एक Translator की तरह काम सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इस Work में आपको अपने Client द्वारा दिए गए Content (Video, Article, Infographic आदि) को उनकी भाषा में Translate करना है।

अभी के समय में Online और Offline एक Translator की बहुत ज्यादा मांग है। यदि आपको कई देशों की भाषायें आती हैं, तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं और ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

#6 – Logo Design करके Fiverr से पैसे कैसे कमायें?
Logo किसी भी बिजनेस, ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube Channel आदि को एक अलग पहचान देने के लिए बनाया जाता है। एक समय बाद आपका Logo ही आपका Brand बन जाता है। इसलिए Logo Design पर बहुत ज्यादा फोकस किया जाता है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां इसके लिए Logo Designer को Hire करती हैं। जिसके बदलें में अच्छे पैसे मिलते हैं।

यदि आपको Logo बनाने में एक्सपर्ट हैं, तो आप Fiverr पर अपना एकाउंट बनाकर Logo Design का काम कर सकते है और कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#7 – Refer and Earn के द्वारा Fiverr से पैसे कैसे कमायें?
Fiverr अपने Client और Freelancer को Refer and Earn की मदद से पैसे कमाने की सर्विस देता है। इसमें आप एक रेफरल पर $100 तक कमा सकते हैं और इसमें आपको कुछ मेहनत भी नहीं होती है। बस आपको Fiverr को अपने मित्रों के साथ रेफर करना होता है।

इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के द्वारा Fiverr पर अपना अकाउंट बनायेगा। उसके बाद उसकी हर एक गतिविधी पर आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे। इसे आप नीचे दी गई ईमेज के द्वारा और अच्छे से समझ सकते हैं।

#8 – Affiliate Marketing के द्वारा Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास वो स्किल नहीं है जो Fiverr पर रजिस्टर हैं और फिर भी Fiverr से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इसके Affiliate Program को Join कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप Fiverr की सर्विस को प्रोमोट करके आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

इसमें जब आप किसी सर्विस को प्रोमोट करते हैं, तो आपके द्वारा प्रोमोट किए गये लिंक पर क्लिक करके उस सर्विस को Buy करता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है। इसमें आप Fiverr Service, Fiverr Pro, Fiverr Affiliate, Fiverr Log Maker आदि को प्रोमोट कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे निकालें?
यहाँ तक आपने Fiverr क्या है? और Fiverr से पैसे कैसे कमायें? सब सीख लिए है, अब आप जानेंगे कि आप अपने द्वारा कमाए गये पैसे को अपने Bank Account या PayPal Account में कैसे Transfer करेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके भी बारें में

Fiverr से अपने PayPal Account या Bank Account में पैसे Transfer करना बहुत ही आसान है। Fiverr पर सबसे पहला ट्रांजेक्शन Buyer यानि की Client करता है। उसके द्वारा किए गये Payment को Fiverr अपने पास रख लेता है और Order Complete होने के बाद उस Payment में से कुछ प्रतिशत Amount काटकर Freelancer के Fiverr Account में Transfer कर देता है।

एक Freelancer अपने Account से कम से कम $1 का Payment भी Transfer कर सकता है। यह Payment 1 से 7 दिनों के अंदर Freelancer के द्वारा Provide किए गये बैंक Account में Transfer हो जाता है।

Fiverr से पैसे Withdrawal करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Fiverr Account को Log in करें। इसके बाद Top पर अपनी Profile Picture पर Click करके Switch to Selling पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप अपने Selling Dashboard पर पहुंच जायेंगे। इसके बाद Profile Picture >> Earning पर क्लिक करना है।
  • यदि आपके Fiverr Account में $1 है, तो वहाँ पर आपको Withdrawal Balance का Option मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक Payment का option मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करके अपने Payment की सारी जानकारी सही-सही Fill करनी है।
  • Withdrawal की प्रोसेस को पूरा कम्पलीट करने के 1 से 7 दिन के अंसर आपका पैसा आपके द्वारा प्रदान की जानकारी पर पहुंच जाता है।
  • इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपने Fiverr में मौजूद पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कमाने के फायदे
बैसे तो पैसे कमाने बहुत सारे होते हैं क्योंकि इस दुनिया में बिना पैसों के कुछ भी नहीं होता है, लेकिन कमाने के तरीकों में बहुत फर्क होता है। कभी लोग बहुत सारी समस्याओं और दिक्कत के वाबजूद काम करते हैं और कुछ लोग हसी खुशी काम करते हैं। चलिए ज्यादा बात करते हुए Fiverr से पैसे कमाने के फायदे के बारे में जानते हैं।

  • Fiverr से पैसे कमाने के की कोई लिमिट नही होती है। आप कितना भी पैसा कमा सकते हैं।
  • यदि आप सही से Work करते हैं और अच्छे खासे Order मिलने लगे, तो आप 9 से 5 वाली बोरिंग Job से छुटकार पा सकते हैं।
  • Fiverr से पैसे कमाते समय आप खुद के Boss होते हैं।
  • यहाँ पर से कोई काम के लिए नहीं कहता है। आप अपनी मर्जी के अनुसार काम करते हैं।
  • Fiverr से पैसे कमाकर आप टेंशन Free खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

आज के इस लेख Fiverr Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको Fiverr क्या है और उससे पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी आसान भाषा में विस्तार से बताई है। ताकि आपको Fiverr से पैसे कमाने में कोई परेशानी न हो। यह लेख Fiverr से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़