छोड़कर सामग्री पर जाएँ

दुनिया में शायद ही ऐसी मौत किसी और अभिनेता को मिली हो जैसी इनको मिली

इस ख़बर को शेयर करें:

दुनिया में शायद ही ऐसी मौत किसी और अभिनेता को मिली हो जैसी इनको मिली थी। एक फिल्म की शूटिंग करते वक्त इन्हें मृत्यु का सीन करना था। उस सीन में इनकी मृत्यु हो जाती है। और जैसे ही वो सीन पूरा करने के लिए ये ज़मीन पर गिरते हैं, सच में इनके खुद के प्राण निकल जाते हैं।

ये गाना तो आपने भी सुना होगा, “मेरे पिया गए रंगून। किया है वहां से टैलीफोन। तुम्हारी याद सताती है। जिया में आग लगाती है।” साल 1949 में आई पतंगा फिल्म का ये गीत निगार सुल्ताना और गोप साहब पर ही फिल्माया गया था। आज उन्हीं गोप साहब का जन्मदिन है जो इस गीत में नज़र आए थे।

ये गीत जितना शानदार है उतने ही शानदार एक्टर थे गोप। 11 अप्रैल 1913 को इनका जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम था गोप विशनदास कमलानी। इनके पिता चाहते थे कि ये खूब पढ़ें-लिखें। लेकिन पढ़ाई लिखाई इनके सिर के ऊपर से जाती थी। ये मैट्रिक में फेल हो गए। पर कहते हैं ना कि जिस बच्चे का दिमाग पढ़ाई में नहीं लगता उसका खेलकूद या कला-सांस्कृतिक गतिविधियों में ज़्यादा लगता है।

गोप साहब भी ऐसे ही थे। ये स्कूल में होने वाले खेलकूद और ड्रैमेटिक एक्टिविटीज़ में ज़्यादा सक्रिय रहते थे। स्टेज पर नाटक किया करते थे। एक दिन इनका एक नाटक एक हस्ती ने देख लिया। और फिर क्या था। खुल गया गोप साहब के लिए फिल्मी दुनिया का दरवाज़ा।

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

राजकपूर के साथ कार में बैठे जयकिशन मुड़-मुड़कर देख रहे थे सुंदर हसीना, शैलेन्द्र ने लिख दिया हिट गान...

उत्तर भारत की संस्कृति और धार्मिकता पर आधारित फिल्म "गंगा जमुना सरस्वती"

बॉलीवुड के ही-मैन पहली फिल्म से कमाए 51 रुपए, 13 साल तक नहीं चली कोई मूवी

फिल्म सौदागर की शूटिंग के दौरान राजकुमार एक बात से ऐसा चिढ़े कि दिलीप कुमार संग कर डाली हरकत

शोले के सूरमा भोपाली को इस तरह इत्तिफ़ाक़न मिली अपनी पहली फिल्म

एक ऐसी हिरोईन जिसे किसी चीज की कमी नही थी फिर भी अंत में लावारिश की तरह पहुँची शमशान

छोटी उम्र में ही कल्पना अय्यर ने वो जीवन जीना शुरू कर दिया था जिसका करोड़ों लोग ख्वाब देखते है

गायिका शामशाद बेगम बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़