इस ख़बर को शेयर करें:
दुनियाभर के लोग गोवा जाकर शराब में डूब जाते हैं, मगर अमिताभ बच्चन ने जिंदगी भर के लिए शराब छोड़ने का फैसला गोवा में ही लिया। बॉलीवुड में अपने सबसे पुराने दोस्त अनवर अली के कहने पर उन्होंने शराब छोड़कर करियर पर फोकस किया।
अनवर अली महान कॉमेडियन महमूद के सबसे छोटे भाई हैं एक इंटरव्यू में अनवर अली ने बताया कि ” हम एक बार गोवा के मंडोवी होटल में थे। मैं गोल्ड स्पॉट पी रहा था। मैंने देखा अमित व्हिस्की, रम पूरे उत्साह से पी रहे थे। उन्होंने हैवी ड्रिंक की। मैंने उस वक्त उसे कुछ नहीं कहा। अगले दिन हम दोनों शाॅवर ले रहे थे। तब मैंने कहा- अमित ये आपकी शुरुआत है। शराब कलाकार के लिए हराम है। आपको कदम-कदम पर ऑफर करने वाले और पिलाने वाले मिलेंगे, लेकिन इससे दूर होकर आप अपने करियर को फोकस कर सकते हो।”
तब अमिताभ ने कहा- अन्नू तेरी बात दिल को लग गई। आज से मेरे लिए शराब हराम है। अमित ने व्हिस्की की बोतल ली और फोड़ दी। बोले, ले बीड़ू तेरी दोस्ती की खातिर ये छोड़ दी। मुझे खुशी है कि फिर अमित ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया। बाबूजी और मां के संस्कार, विचार और आदर्श के साथ-साथ खुद के समर्पण ने अमिताभ को सदी का महानायक बना दिया।
1969 में एयरपोर्ट पर पहली बार मिले
अनवर ने बताया कि ” अमित से पहली मुलाकात 1969 में सांताक्रूज एयरपोर्ट पर हुई थी। उस वक्त जलाल आगा मेरे साथ थे। एक लंबा नौजवान सफेद कुर्ता पायजामा और वेस्ट कोट पहने हुए हमारे पास आया और अपना परिचय दिया, ‘हेलो, मैं अमिताभ’।
महमूद भाई ने मुझे जगुआर कार दे रखी थी। उसी कार से हम डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास के ऑफिस गए। उनकी फिल्म सात हिंदुस्तानी में अमिताभ और मैं दोनों थे। सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के दौरान अमित और मेरी दोस्ती परवान चढ़ती गई। दोनों अपना करियर शुरू कर रहे थे। इस तरह दोनों एक दूसरे के मोटिवेशनल फैक्टर भी बने।”
“शुरुआती दिनों में हम अलग-अलग स्टूडियो या डायरेक्टर के यहां चक्कर काटते थे। तब अमित का अटायर होता था अलीगढ़ी कुर्ता, पायजामा, कोल्हापुरी चप्पल और झोला। यह अमित का स्टाइल स्टेटमेंट था। हमारी कार सिग्नल पर रुकती तो लोग मुझे पहचानकर बोलते- ‘यह तो महमूद का भाई और उसका दोस्त है।’ तब अमित कहता- देखना भाई, एक दिन अपने को देखने के लिए लाइन लगेगी। उसकी वो बात सच हो गई।