इस ख़बर को शेयर करें:
‘शोले’ में साथ नहीं था हेमा मालिनी और संजीव कुमार का एक भी सीन! मेकर्स ने जानबूझ कर किया था ऐसा, वजह जान आपको लगेगा झटका..
फिल्म ‘शोले’ हर किसी के लिए कई मायनों में यादगार है. यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसी फिल्म के दौरान संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए दूसरी बार प्रपोज किया था, जिसे हेमा ने रिजेक्ट कर दिया था।
धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान स्टारर ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायलॉग्स लेकर सीन तक, आज भी लोगों को याद हैं.
जय-वीरू की दोस्ती, गब्बर के डायलॉग्स, बसंती की अदा और ठाकुर का अंदाज उस वक्त भी खूब पसंद किया और आज भी किया जाता है. लेकिन आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया था की पूरी फिल्म में ठाकुर और बसंती यानी संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई नहीं दिए थे. इसकी एक दिलचस्प वजह है जिसे जानकर आपको झटका लगेगा।
दरअसल, हेमा मालिनी 70 के दशक में करोड़ों लोगों की ड्रीम गर्ल थीं. सिर्फ फैंस ही नहीं बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स भी उनकी खूबसूरती पर फिदा थे. इनमें से एक संजीव कुमार भी थे. संजीव हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे. इसी आवेश में आकर वह एक दिन रिश्ता लेकर हेमा के घर पहुंचे, लेकिन हेमा मालिनी की मां ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया।
उस वक्त हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती ने अपनी ही बिरादरी में लड़का देखा हुआ था. हेमा ने भी मां की बात को माना और संजीव कुमार का रिश्ता रिजेक्ट कर दिया. इससे संजीव कुमार बहुत नाराज हुए. इसके कुछ समय बाद ‘शोले’ की शूटिंग शुरू हुई. संजीव कुमार ने हिम्मत नहीं हारी थी. उन्होंने एक बार फिर हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लेकिन हेमा तब तक धर्मेंद्र पर दिल हार चुकी थीं।
संजीव कुमार इस बात से अंजान थे कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अफेयर चल रहा है. जब धर्मेंद्र को इस बात का पता चला तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. वो सीधे डायरेक्टर रमेश सिप्पी के पास पहुंचे और कहा की हेमा और संजीव कुमार का एक भी सीन साथ नहीं होगा. धर्मेंद्र तब बड़े पॉपुलर थे और फिल्म में भी लीड रोल में थे. इसलिए रमेश सिप्पी तुरंत उनकी बात मान गए और हेमा मालिनी-संजीव कुमार का एक भी सीन साथ नहीं रखा।