छोड़कर सामग्री पर जाएँ

लेखक केशव प्रसाद मिश्र की फ़िल्म नदिया के पार की कहानी

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

नदिया के पार फ़िल्म की कहानी मशहूर लेखक और उपन्यासकार केशवप्रसाद मिश्र जी के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर आधारित थी, जिसमे पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो गाँवो के जन-जीवन और उसकी संस्कृति के साथ साथ उसकी संवेदना को भी बड़ी ही आत्मीयता के साथ चित्रित किया गया है। हालांकि केशव प्रसाद मिश्र द्वारा रचित उपन्यास कोहबर की शर्त कुल चार खंडों में प्रकाशित हुआ था लेकिन इस उपन्यास के शुरुआत के दो खंड की ही कहानी को फिल्मी रूप देकर फिल्म नदिया के पार में दर्शाया गया।

राजकमल प्रकाशन द्वारा वर्ष 1965 में प्रकाशित इस उपन्यास की कहानी का अंत इतना सुखद नहीं है जितना कि फिल्म नदिया के पार में दिखाया गया है। फ़िल्म के अंत में जहाँ नायक चंदन और नायिका गुंजा का मिलन दिखाया गया है, वहीं मूल उपन्यास में ऐसा नहीं है उसमें गुंजा का विवाह चंदन के बड़े भाई ओमकार से ही होता है और गुँजा चंदन की भाभी के रूप में उसके घर आती है। समय गुज़रता है पहले काका की मृत्यु होती है और कुछ दिनों बाद गाँव में फैली महामारी से ओमकार की भी मृत्यु हो जाती है।

गुँजा के पिता यानि वैद्य जी गुँजा को अपने साथ लेकर चले जाते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में गुँजा वापस लौट आती है और अपने पुराने प्रेम की याद दिला कर चंदन से विवाह का प्रस्ताव रखती है जिसे चंदन ठुकरा देता है।

चंदन द्वारा ठुकराये जाने पर पहले से टूटी गुँजा भीतर ही भीतर और टूटने लगती है और एक दिन उसकी भी मृत्यु हो जाती है। बेहद ही दर्दनाक अंत के साथ ख़त्म हुई इस कहानी में परिवर्तन के लिये बाकायदा ताराचंद जी ने लेखक केशव प्रसाद जी से इजाज़त माँगी थी। हालांकि इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के लिये केशव जी ने ताराचंद जी को पहले यह कहकर मना कर दिया कि “किसी रचनाकार के लिये उसकी रचना उसके बच्चे की तरह होती है।

आप मेरी कहानी को अपने हिसाब से काट छाँट कर बनायेंगे, फिर उस कहानी की आत्मीयता को भी हर कोई बिना समझे फिल्म नहीं बना सकता।” ऐसे में ताराचंद जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिना उनकी इजाज़त के कहानी में कोई बदलाव नहीं होगा।

दोस्तों हम यहाँ बता दें कि इलाहाबाद में बतौर ऑडिटर कार्यरत केशव जी ने नौकरी छोड़ फिल्मों का रुख पहले ही कर लिया था। उन्होंने अपने भाई प्रोड्यूसर ए के मिश्र के साथ मिलकर फ़िल्म रजिया सुल्तान बनायी थी। बहरहाल केशव प्रसाद जी और ताराचंद जी ने गोविंद मूनिस जी के साथ मिलकर उस कहानी में बदलाव कर एक सुखद अंत वाली कहानी का रूप दिया और गोविन्द मूनिस जी ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़