छोड़कर सामग्री पर जाएँ

WhatsApp पर किससे की सबसे अधिक बात, तुरंत इस ट्रिक से करें पता

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

WhatsApp अपने यूजर हेतु आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। जिसकी वजह से लोग सर्वाधिक WhatsApp पर बात करना पसंद करते हैं। आज हम एक ऐसी सरल सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप शीघ्र इस बात का मालुम कर सकते हैं कि किस शख्स से आपने WhatsApp पर सर्वाधिक चैट की है।

अपनाएं ये तरीका
सर्वप्रथम आप वाट्सऐप को खोलिए। तत्पश्चात राइट साइड तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक कीजिए। यहां क्लिक कर सेटिंग्स में जाइए। तत्पश्चात सेटिंग्स डेटा एंड स्टोरेज यूसेज ऑप्शन पर टैप कीजिए। डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर टैप करने के पश्चात स्टोरेज यूसेज़ पर क्लिक कीजिए।

इसके बाद आपके सामने उन कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट आ जाएगी जिनसे आप Whatsapp पर सर्वाधिक बात करते हैं। अब आप जिस भी कॉन्टैक्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको इस बात की सूचना प्राप्त होगी कि कितने टेक्स्ट मैसेज, स्टीकर्स, फोटो, वीडियो, GIFs, ऑडियो मैसेज भेजे या फिर रिसीव किए हैं।

वॉट्सऐप चैट दूसरे के हाथों न लगे इसके लिए करें ये सेटिंग्स

  • सर्वप्रथम आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन कीजिए।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए, इसके बाद अकाउंट पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके इसे एनेबल करना होगा।
  • इससे आप 6 अंकों का एक पिन क्रिएट कर सकते हैं। इसका लाभ यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की आवश्यकता होगी।
  • टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड के ज़रिए पिन क्रिएट करने के पश्चात आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा। यदि आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सऐप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है।
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़