छोड़कर सामग्री पर जाएँ

ये हैं ईरान के सजाद गरीब, जिनकी बॉडी देखकर दुनिया चकरा गई है!

इस ख़बर को शेयर करें:

मिलिए ‘ईरान के हल्क’ सजाद गरीबी सेः ईरान के 24 वर्षीय पावर-लिफ्टर सजाद गरीबी आजकल चर्चा में छाए हुए हैं. उन्हें ‘पर्शियन हरक्यूलिस’ और ‘ईरान का हल्क’ जैसे उपनाम दिए जा रहे हैं. अपने भारीभरकम शरीर के लिए सजाद गरीबी को दुनिया के सबसे ताकतवर इंसानों में से एक माना जा रहा है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सजाद का वजन 175 किलोग्राम है और शरीर इतना विशालकाय है कि उनकी गर्दन ही गायब हो गई है.

उन्हें देखकर आपको एकबारगी सूमो पहलवान की याद आएगी, लेकिन हकीकत तो ये है कि सजाद का शरीर सूमो पहलवानों की तरह फूला हुआ और थुलथुल नहीं है बल्कि उन्होंने ये शरीर जबर्दस्त मेहनत और कसरत से बनाई है. इसलिए उनका शरीर किसी मोटे इंसान की तरह नहीं बल्कि मजबूत कदकाठी वाले इंसान की तरह दिखता है. यही वजह है कि सजाद की चर्चा दुनिया भर में हो रही है.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़