छोड़कर सामग्री पर जाएँ

इन्हें स्क्रीन पर देख परदे पर सिक्के फेंकने लगते थे फैन, हेयर स्टाइल बना था फैशन

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

उदयपुर. साधना सदा के लिए मौन हो गई। लेकिन, साधना का साया सदा उदयपुर के साथ रहेगा। जिस मेरा साया फिल्म ने उनकी पहचान बनाई, उसकी ज्यादातर शूटिंग उदयपुर में हुई थी। कहा जाता है कि उनके ‘झुमका गिरा’ गाना देख लोग परदे पर सिक्के फेंकने लगते थे।

1966 में लेकसिटी में फिल्माई गई थी मेरा साया:

मेरा साया फिल्म में साधना और सुनील दत्त पर सिटी पैलेस, लेक पैलेस और दूधतलाई के आसपास कई दृश्य फिल्माए गए थे। झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में…गीत को छोड़कर इस फिल्म की पूरी शूटिंग उदयपुर की हसीन वादियों के बीच हुई।

 

साधना ने इस फिल्म मेंं डबल रोल किया और फिल्म की शूटिंग के नाम पर साधना ने उदयपुर को दिल से जिया। तब वह उदयपुर के लोगों से परिवार की तरह घुल मिल गईं थीं। सस्पेंस और रोमांच से भरपूर इस फिल्म में तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ रहेगा …, और झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत सुपरहिट रहा। इन गानाें ने साधना को नई पहचान दी।

 

फिल्म में केएन सिंह और प्रेम चौपड़ा ने भी भूमिका निभाई थी। 140 मिनट की इस फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला थे जबकि म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था। इससे पहले साधना की गबन फिल्म के भी कई दृश्य उदयपुर में फिल्माए गए थे।

1970 का वाकया है। मप्र के सागर में मनोहर टाॅकीज में मेरा साया का शो चल रहा था। इस फिल्म का एक गीत था ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में…।’ सिनेमा ऑपरेटर फिल्म के पहले और इंटरवल में स्लाइड दिखाते कि ‘कृपया परदे पर सिक्के न फेंके, आग लग सकती है!’ लेकिन दर्शक भला कहां मानते! फिल्म खत्म होने के बाद सफाईकर्मी एक-दो झोला चिल्लर साथ ले जाते। 60-70 के दशक में ऐसा रुतबा सिर्फ अभिनेताओं को ही मिलता था।

 

लेकिन साधना ने इस परिपाटी को तोड़ दिया था। लोग उनकी फिल्में नहीं, उन्हें देखने सिनेमा हॉल में उमड़ते थे। वे ऐसी इकलौती नायिका थीं जिन्होंने 4 फिल्मों में दोहरी भूमिकाएं निभाईं। उनके फैशन 80-90 के दशक तक ट्रेंड में बने रहे। फिर चाहे वो साधना कट हेयर स्टाइल हो या आंखों में तिरछा काजल, चूड़ीदार पायजामा और सलवार या फिर कानों में बड़ी बालियां… गरारा और शरारा। साधना कट की कहानी भी बड़ी रोचक है। दरअसल, जब वे 16 की थीं, तब निर्माता-निर्देशक शशधर मुखर्जी ने उन्हें ‘लव इन शिमला’ के लिए साइन किया।

 

वे उनके लुक को बदलना चाहते थे, साधना का माथा चौड़ा था। वे उन्हें ब्यूटी पॉर्लर ले गए। इसके बाद हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और ‘ब्रेकफास्ट एट टिफनी’ की नायिका ऑड्रे हेपबर्न का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके माथे पर जिस तरह फ्रिंज हैं, वैसी ही कुछ लटें इनके माथे पर भी ला दो। बाद में जब लोग उनसे इस हेयर स्टाइल के बारे में पूछते थे तो साधना को ऑड्रे का नाम याद नहीं आता था तो कह देती थीं कि ये साधना कट है। इसके बाद देश में उनकी स्टाइल फैशन बन गई।

 

फिल्मी पर्दे पर बेहद नाजुक अंदाज में नजर आने वाली साधना बेहद सख्त थीं। न उनकी ज्यादा सहेलियां थीं, न वे समारोह में जाना पसंद करती थीं। आखिरी बार 2014 में रैंप पर आई थीं तो कहा था-मेरे प्रशंसकों के मन में मेरी एक छवि बसी हुई है। मैं उन्हें उसी रूप में याद आना चाहती हूं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़