छोड़कर सामग्री पर जाएँ

फ़िल्म ‘पाकीजा’ का जब यह राज ख़ुला तब लोगों ने किया इस पे ग़ौर

इस ख़बर को शेयर करें:

 

तक़रीबन 15 वर्षों से बन रही फ़िल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग जब अपने आख़िरी दौर में चल रही थी तब मीना कुमारी बहुत ज़्यादा बीमार हो गईं थीं, वो भी इतनी कि किसी गाने पर डांस करना उनके लिये नामुमकिन था। ऐसे में इस फ़िल्म के कुछ दृश्य और दो गानों में उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल करना पड़ा था। हो सकता है कुछ लोगों के लिए यह जानकारी नयी न हो फिर भी तस्वीरों के ज़रिये एक बार फिर से ताज़ा तो किया जा सकता है, जिन्हें गाने में से स्क्रीनशॉट (पद्मा खन्ना के डांस की) लेकर पोस्ट किया है।

फिल्म के गीत ‘आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे’ में बॉडी डबल के रूप में अभिनेत्री पद्मा खन्ना को चुना गया, इसके लिये यह तरक़ीब लगाई गयी कि क्लोज़ शॉट बस मीना जी का लिया जायेगा और बाक़ी का पूरा गाना पद्मा खन्ना जी के चेहरे को दुपट्टे के घूंघट में ढककर शूट कर लिया जायेगा। इसीलिए इस गीत के कुछ ही सीन में मीना कुमारी का क्लोज़ चेहरा दिखाया गया और बाक़ी का सीन उनके चेहरे को ढककर दिखाया गया है। अब आप जब भी यह गीत देखें तो डॉन्स मूव वाले सीन ध्यान से देखने पर समझ सकते हैं कि वहाँ मीना कुमारी नहीं हैं।

ख़ास बात कि जब दुपट्टे से ढका मीना जी का चेहरा परदे पर सामने से नज़र आता है उसमें सिलवटें नहीं दिखाई पड़ती हैं लेकिन पद्मा जी का चेहरा सामने आते ही उसमें काफी सिलवटें कर दी जाती हैं। बावज़ूद इसके ध्यान से देखने पर आप उन्हें पहचान सकते हैं। गाने के आख़िर में बिना चेहरे को ढके पद्मा जी लंबा डॉस शॉट भी है लेकिन उसमें खुले बालों से बड़ी ही ख़ूबसूरती से छूपा दिया गया है।

बेशक़ कुछ सालों पहले हुए इस ख़ुलासे के बाद ही लोगों ने इसपे ग़ौर किया वरना परदे पर देखते वक़्त यह जान पाना काफी मुश्किल था। ख़ैर अब तो हम मोबाइल हाथ में लेकर किसी भी दृश्य को रोक सकते हैं, ज़ूम कर सकते हैं और स्लो मोशन में बार-बार देख सकते हैं।

ठीक ऐसा ही कुछ हुआ था इसी फिल्म के एक अन्य गीत ‘चलो दिलदार चलो’ के साथ, इस गीत में भी शूटिंग पर मीना जी की मौज़ुदगी न होने की वज़ह से उनके चेहरे को छुपा कर रखा गया है जबकि राजकुमार जी का चेहरा कई बार साफ़-साफ़ दिखाया गया है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़