छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अपने दौर के सबसे हैंडसम और दमदार एक्टर-विनोद खन्ना

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

“अगर तू फिल्मों में काम करने गया तो मैं तुझे गोली मार दूंगा।” जब पिता ने ही तान दी विनोद खन्ना पर बंदूक। जी हां, ये हैरतअंगेज़ घटना उस ज़माने में हुई थी जब विनोद खन्ना बहुत युवा थे। वो फिल्मों में तब तक आए भी नहीं थे। लेकिन फिल्मों में हीरो बनने के ख्वाब ज़रूर देखते थे। और फिल्मों के प्रति इनकी दीवानगी ही थी जिससे इनके पिता बहुत नाराज़ हो गए थे।

दरअसल, विनोद खन्ना जी के पिता चाहते थे कि वो उनका बिजनेस ही संभालें। लेकिन विनोद खन्ना उस ज़माने से फिल्मों में काम करने का ख्वाब देखना शुरू कर चुके थे जब वो स्कूल में थे। एक दिन इनके स्कूल टीचर ने स्कूल के फंक्शन में इन्हें नाटक टीम में शामिल कर लिया। और उस स्कूली नाटक में विनोद खन्ना जी ने बढ़िया एक्टिंग भी कर दी।

विनोद खन्ना जी की एक्टिंग की सबने तारीफ की। लोगों से तारीफें मिली तो फिर वो हर साल स्कूली फंक्शन में होने वाले नाटक में काम करने लगे। गुज़रते वक्त के साथ विनोद खन्ना नाटकों के ज़रिए पूरे स्कूल में मशहूर हो गए। हर कोई यही कहता कि ये तो बड़ा होकर फिल्मों में काम करेगा। हीरो बनेगा। और विनोद खन्ना को हीरो बनने के सपने आने भी लगे।

विनोद खन्ना जब बड़े हुए तो उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए मेहनत शुरू कर दी। जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें सुनील दत्त साहब द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म मन का मीत में मुख्य विलेन का कैरेक्टर मिल गया। दत्त साहब ने वो फिल्म अपने भाई सोमदत्त को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए बनाई थी।

विनोद खन्ना जी को जब मन का मीत फिल्म में साइन कर लिया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो ये खुशखबरी देने जल्दी से अपने घर पहुंचे। और जैसे ही उन्होंने फिल्म में साइन किए जाने की बात अपने माता-पिता को बताई तो उनके पिता किशनचंद खन्ना भड़क गए। उन्होंने अपनी बंदुक विनोद खन्ना पर तान दी और कहा,”अगर तू फिल्मों में काम करने गया तो मैं तुझे गोली मार दूंगा।”

किसी तरह विनोद खन्ना जी की मां ने किशनचंद खन्ना जी का गुस्सा शांत किया। तब किशनचंद खन्ना जी ने विनोद खन्ना से कहा,”मैं तुझे दो साल का वक्त देता हूं। अगर दो साल में तू कुछ ना बन सका तो चुपचाप फिल्में-विल्में छोड़कर अपने काम पर आ जाना।” पिता से दो साल का वक्त मिलने के बाद विनोद खन्ना जी ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी। और देखते ही देखते वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दौर के सबसे हैंडसम और दमदार एक्टर्स में से एक बन गए। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़