छोड़कर सामग्री पर जाएँ

मैंने ही जॉनी को दिया था पहला ब्रेक -तबस्सुम गोविल

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

“जॉनी लीवर मेरी खोज है। जॉनी लीवर जब सड़कों पर पैन बेचता था तब एक दिन मेरे मैनेजर ने उसे देखा। और वो उसे मेरे पास ले आया। मैं उन दिनों स्टेज शोज़ किया करती थी। जॉनी को भी हमने स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका दिया।

मैं ही जॉनी को पहला ब्रेक दिया था। अपनी फिल्म में।” ये बातें स्वर्गीय तबस्सुम गोविल जी ने एक इंटरव्यू में बताई थी। और जिस फिल्म से उन्होंने जॉनी को ब्रेक दिया था वो थी साल 1985 में आई ‘तुम पर हम कुर्बान।’ हालांकि ये जॉनी की पहली रिलीज़्‍ड फिल्म नहीं है।

इस फिल्म में तबस्सुम जी ने एक्टिंग तो की ही थी। और उन्होंने खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। इस फिल्म में तबस्सुम जी के बेटे होशांग गोविल जी हीरो थे। तबस्सुम कहती हैं कि आमिर खान की गुलाम फिल्म के मशहूर गीत ‘आती क्या खंडाला’ के कोरियोग्राफर लॉलीपोप प्रधान भी उनकी ही डिस्कवरी हैं। और सिंगर सुनिधि चौहान भी आज इंडस्ट्री में उनकी वजह से ही हैं।

सुनिधि चौहान का किस्सा साझा करते हुए उस इंटरव्यू में तबस्सुम जी ने कहा था,”मैं दिल्ली में एक शो कर रही थी। वहां सुनिधि ने मुझसे स्टेज पर गाने की परमिशन मांगी। मैंने उस वक्त उसे मना कर दिया और कहा कि मेरे मैनेजर से जाकर मिलो। लेकिन वो फिर भी कहती रही।

जब मैं वॉशरूम गई तो सुनिधि वहां भी मेरे पीछे-पीछे आ गई। सुनिधि ने कहा कि मेरा गाना सुनिए। और तुरंत गाना शुरू कर दिया। मुझे बड़ा मज़ा आया उसका गाना सुनकर। और उस दिन मैंने सुनिधि को स्टेज पर गाने का मौका दे दिया। उसने बहुत बढ़िया गाया भी। मैंने सुनिधि के पापा को अपने घर का एड्रेस देकर कहा कि इसे मुंबई लाईए और फिल्मों में गवाइए।

कुछ दिन बाद वो मेरे घर आए भी। उस दिन बाबुल सुप्रियो भी मेरे घर आया था। मैंने सुनिधि के पिता से बताया कि अगर ये मेरे स्टेज शोज़ पर गाती रही तो इसका करियर नहीं बन पाएगा। मैंने उनसे कल्याणजी के ऑफिस जाने को कहा। और कहा कि उनसे बताना मैंने आपको भेजा है। फिर जो हुआ वो इतिहास है।”

आज तबस्सुम जी हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें और फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने जो दिया है वो हमेशा रहेगा। तबस्सुम जी को किस्सा टीवी का नमन। शत शत नमन। 

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़