इस ख़बर को शेयर करें:
महिंद्रा एक बार फिर कॉम्पैक्ट SUV XUV 300 लॉन्च की तो इस कार को लोगों ने हाथों हाथ लिया. बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया. भारत में महिंद्रा की SUV कारें काफी पसंद की जाती हैं. इनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर बोलेरो, थार, XUV 700 काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाली SUV हैं. हालांकि महिंद्रा ने शुरुआत में कुछ छोटी कारें भी बनाई लेकिन वो बहुत ज्यादा सफल नहीं हो सकीं.
भारत में महिंद्रा की डीलरशिप का बड़ा नेटवर्क है। आज की तारीख में कंपनी के देशभर में कुल 490 शोरूम हैं जो देश के 328 अलग-अलग शहरों में स्थित है और इनके ज़रिए कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है।
एक्सपोर्ट के मामले में भी महिंद्रा XUV300 को शानदार सफलता मिली. मतलब कहा जा सकता है कि विदेशों में भी इस कार को लोग खूब पसंद करते हैं. बीते साल सितंबर में जहां इसकी सिर्फ 3 यूनिट एक्सपोर्ट हुई थीं वहीं इस साल सितंबर 2023 में इसकी 207 यूनिट्स सेल हुई है. मतलब सीधे 6800% की जबरदस्त ग्रोथ दिख रही है.
महिंद्रा की भारत में कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में कुल 15 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही 2 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में महिंद्रा की जो कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं उनमें 13 एसयूवी cars शामिल हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में स्थित है। पहले इस कंपनी को महिंद्रा एंड मोहम्मद के नाम से जाना जाता था लेकिन, साल 1948 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर महिंद्रा एंड महिंद्रा रख लिया था। साल 1947 में कंपनी ने एमयूवी और एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर के निर्माण और बिक्री से अपने कारोबार की शुरुआत की थी।
फिलहाल, ये कंपनी एसयूवी, एमपीवी, पिक-अप, एलसीवी, एचसीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बस, ट्रक और टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट बनाती है। साल 2011 में महिंद्रा ने कोरियन कंपनी सैंगयॉन्ग मोटर को खरीद लिया था। महिंद्रा के प्लांट बंगलुरु, चाकन, हरिद्वार, नासिक और ज़हीराबाद में स्थिक हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और बोलेरो कंपनी की मशूहर गाड़ियां हैं।